BB: अविनाश की बांहों में एलिस, एक बेड पर सोते दिखे, यूजर्स बोले- बॉयफ्रेंड को धोखा...

11 OCT

Credit: Instagram

बिग बॉस 18 में एलिस कौशिक अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही हैं. शो में उनकी अविनाश मिश्रा, विवियन डिसेना और ईशा गुप्ता संग दोस्ती है.

अविनाश-एलिस में क्या चल रहा

सभी जानते हैं एलिस अपने को-स्टार कंवर कंवर ढिल्लों को डेट कर रही हैं. एक एपिसोड में बताया था कि कंवर ने शादी के लिए प्रपोज किया था. दोनों सीरियस हैं.

लेकिन बीते एपिसोड में जो नजारा दिखा है वो देखकर यूजर्स की आंखें फटी रह गई हैं. एलिस को अविनाश संग बेड शेयर करते देखा गया.

सुबह लाइट्स ऑन होने ने पहले सभी घरवालों को सोते हुए दिखाया गया. जहां सेम बेड पर अविनाश-एलिस को स्पॉट किया गया.

वायरल फोटो में एलिस अविनाश से चिपक कर सो रही हैं. उनके कंधे पर एक्ट्रेस ने अपना सिर रखा हुआ है.

ये नजारा देखने के बाद लोग कंफ्यूज हो गए हैं. क्योंकि एलिस पहले से कमिटेड हैं और अविनाश संग ईशा का नाम जोड़ा जाता है.

लेकिन ईशा अकेले बेड पर सोती दिखीं. अविनाश-एलिस का करीबी बॉन्ड देख यूजर्स ने पूछा- ये कैसी दोस्ती है. एक्ट्रेस को ट्रोल किया जा रहा है.

ट्रोलर ने लिखा- दोस्ती का ये मतलब कबसे निकलने लगा. शख्स का कहना है- अब ये फैमिली शो नहीं रहा. दोस्ती में भी हद होती है.

दूसने ने पूछा- आखिर ये क्या हो रहा है. किसी ने कहा- ये चीटिंग हो रही है या कडलिग. यूजर ने कंवर से पूछा- तुम्हारी गर्लफ्रेंड नेशनल टीवी पर ये क्या कर रही है?

मगर फैंस एलिस का सपोर्ट करते नजर आए. उनके मुताबिक, दोस्त को कडल करना आम बात है. अविनाश-एलिस में भाई-बहन जैसा रिश्ता है.