गलतफहमी ने तोड़ा रिश्ता! बॉयफ्रेंड की बातों पर मचा बवाल, एलिस बोलीं- शादी नहीं...

26 NOV 2024

Credit: Instagram

टीवी एक्ट्रेस एलिस कौशिक अब बिग बॉस के घर से बेघर हो चुकी हैं. उनका ट्रॉफी पाने का सपना तो टूटा ही साथ ही उनके शादी के सपनों पर भी ग्रहण लग गया है.

एलिस का टूटा रिश्ता?

एलिस को-एक्टर कंवर ढिल्लों संग रिलेशनशिप में है. एक्ट्रेस के घर में रहते कंवर ने कहा था कि वो एलिस से शादी नहीं करने वाले हैं, उन्होंने उन्हें प्रपोज नहीं किया है.

जब ये बात एलिस को सलमान खान से पता चली थी तो वो काफी टूट गई थीं, लेकिन अब वो घर से बाहर आई हैं और कंवर से इस बारे में बात की है. 

एलिस ने पूरी बात साफ करते हुए बताया कि उनका रिश्ता टूटा नहीं है, वो महज एक गलतफहमी थी. कंवर ने जो कहा था उसे कुछ और समझ लिया गया.  

एलिस कौशिक ने कहा, 'मुझे लगता है कि उनका मतलब ये था कि हम अभी शादी नहीं करने जा रहे हैं और मैं भी ऐसा ही महसूस करती हूं.'

एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'जब सलमान सर ने मुझसे पूछा था कि क्या मैं शादी करना चाहती हूं, तो मैंने कहा 'नहीं सर, अगले 5 साल तक नहीं.' 

एलिस ने बताया कि उन्होंने भी मना किया था, 'मैंने कहा नहीं. कोई इनकार नहीं था, ये सिर्फ एक गलतफहमी थी.'

बता दें, जब एलिस ने बिग बॉस के घर में रहते बताया था कि वो दोनों डेट कर रहे हैं और कंवर ने उन्हें अप्रोच ही शादी की बात से किया था, तो वो मान गई थीं. 

इस बात का पता चलते ही कंवर ने खूब सफाई दी थी और एलिस की बातों से इनकार किया था. इस पर खूब बवाल मचा था. हालांकि अब सारी गलतफहमी क्लियर हो चुकी है.