2 महीने में 'अनुपमा' से बाहर हुई ये हसीना, मेकर्स ने रातोरात शो से निकाला, बोलीं- हैरान हूं

21 DEC 2024

Credit: Instagram

एक्ट्रेस अलीशा परवीन के फैंस के लिए बुरी खबर है. एक्ट्रेस को 'अनुपमा' शो से रातोंरात बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. 

'अनुपमा' से बाहर हुई ये एक्ट्रेस

जी हां, 'अनुपमा' सीरीयल में अनुपमा (रूपाली गांगुली) की गोद ली हुई बेटी राही का किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस अलीशा परवीन अब शो का हिस्सा नहीं हैं. इस बात से एक्ट्रेस खुद भी काफी दुखी और हैरान हैं. 

ईटाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, 'अनुपमा' शो में अपनी रिप्लेसमेंट पर एक्ट्रेस ने कहा- मेरे लिए ये काफी शॉकिंग और निराशाजनक है. 

मुझे नहीं पता कि क्या हुआ है और मुझे क्यों रिप्लेस किया जा रहा है. 'अनुपमा' के सेट पर आज मेरा आखिरी दिना था. ये बहुत शानदार और बड़ी अपॉर्चुनिटी थी. 

शिवम खजुरिया संग मेरी केमिस्ट्री हर किसी को पसंद आ रही थी. लेकिन मुझे नहीं पता कि मुझे अचानक क्यों शो से निकाल दिया गया है. 

अलीशा ने आगे कहा- कल मेरी एक मीटिंग थी और उसमें मुझे ये बताया गया. मुझे कोई आइडिया नहीं है कि ये क्यों हुआ. कई बार ऐसा होता है. मैं अपने फ्यूचर प्रोजेक्ट्स पर फोकस करूंगी.

अलीशा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी पोस्ट करके बताया है कि उन्होंने 'अनुपमा' नहीं छोड़ा है. मगर उन्हें कोई अंदाजा नहीं है कि ऐसा अचानक क्यों हुआ. एक्ट्रेस ने कहा कि वो खुद भी शॉक्ड हैं. 

बता दें कि अलीशा ने 'अनुपमा' शो में दो महीने पहले ही एंट्री की थी, जब शो में जनरेशन लीप आया था. लेकिन 2 महीने के अंदर उन्हें बिना नोटिस दिए शो में रिप्लेस  कर दिया गया है. इस खबर से अलीशा के साथ फैंस को भी तगड़ा झटका लगा है. 

अब ऐसी चर्चा है कि इमली-3 और कुंडली भाग्य फेम एक्ट्रेस अद्रिजा रॉय 'अनुपमा' शो में अलीशा की जगह ले सकती हैं. हालांकि, अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. 

अलीशा के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने टीवी शो 'गठबंधन' से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. वो 'मातृ' और 'तलवार' जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.