3 February 2023
सोर्स- इंस्टाग्राम
बचपन में मां को खोया, 21 की उम्र में हुई शादी, दो बच्चों की हैं मां, कौन हैं अलीशा ओहरी?
कौन हैं अलीशा ओहरी?
Mrs Universe 2022 5 फरवरी को सोफिया, बुल्गैरिया में होने वाला है.
सोर्स- इंस्टाग्राम
इंडिया को रिप्रिजेंट करने के लिए अलीशा ओहरी गई हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
अलीशा की जर्नी काफी स्ट्रगलिंग रही. शायद सुनकर आपकी भी आंखें नम हो जाएं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
12 साल की उम्र में अलीशा के सिर से मां का साया उठ गया.
सोर्स- इंस्टाग्राम
जब पिता से फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई करने को कहा तो वह खिलाफ खड़े हुए.
सोर्स- इंस्टाग्राम
बड़ी बहन ने अलीशा का साथ दिया और पिता को इसके लिए मनाया.
सोर्स- इंस्टाग्राम
दिल्ली में पली- बढ़ीं अलीशा ने फैशन डिजाइनिंग में ग्रैजुएशन किया.
सोर्स- इंस्टाग्राम
जैसे ही डिग्री मिली, अलीशा की शादी हो गई. उम्र रही 21 साल.
सोर्स- इंस्टाग्राम
शादी के एक साल बाद ही वह मां बन गईं. अलीशा ने बेटे को जन्म दिया.
सोर्स- इंस्टाग्राम
इनके खातिर इन्होंने अपने सपनों को साइडलाइन किया और फुलटाइम मदर बन गईं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
इसके चार साल बाद अलीशा दोबारा मां बनीं. बेटी को जन्म दिया.
सोर्स- इंस्टाग्राम
जब दोनों बच्चे बड़े हो गए, तब जाकर अलीशा ने अपने सपने को पूरा करने का ठाना.
सोर्स- इंस्टाग्राम
अलीशा कहती हैं कि सपने पूरे करने की कोई उम्र नहीं होती. बस कभी हार नहीं माननी चाहिए.
सोर्स- इंस्टाग्राम
अलीशा ने एक मदर के साथ बहू और पत्नी का रियल लाइफ में रोल अदा किया.
सोर्स- इंस्टाग्राम
आज वह मेकअप आर्टिस्ट हैं. फॉरेन आर्टिस्ट्स से मेकअप के ट्रिक्स सीखती रहती हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
अलीशा अपनी फिटनेस और स्किन पर बहुत ध्यान देती हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
आज अलीशा ओहरी बुल्गैरिया में Mrs Universe 2022 में इंडिया को रिप्रिजेंट करने गई हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
हम तो अलीशा को 'ऑल द बेस्ट' कहेंगे. उम्मीद करेंगे कि वह इस खिताब को जीतकर ही आएं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
सोर्स- इंस्टाग्राम
ये भी देखें
5 शेड डार्क होने को तैयार एक्ट्रेस, सुंदरता की वजह से नहीं मिल रहा काम! बोली- मौका तो दो...
पंत की बहन की शादी में बांधा समा, धोनी के दोस्त, कौन है सिंगर स्टेबिन?
मां से आज भी पड़ती है करण जौहर को डांट, डायरेक्टर ने खुद बताया, मनाया बर्थडे
सालों से नहीं खाया रोटी-चावल, PAK एक्टर मुनीब का डाइट प्लान सुन चौंका हीरो, उड़ाया मजाक