18 June 2024
Credit: Social Media
बॉलीवुड की जानी-मानी सिंगर अलका याग्निक की जादुई आवाज और उनके गानों के फैंस दीवाने हैं. सिंगर को हमेशा फैंस का बेशुमार प्यार मिलता है.
म्यूजिक इंडस्ट्री की आन-बान और शान अलका याग्निक ने अब अपनी एक रेयर बीमारी को लेकर खुलासा किया है, जिसे जानने के बाद हर कोई हैरान-परेशान है.
अलका याग्निक ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में बताया कि उन्हें वायरल अटैक के बाद एक रेयर न्यूरो समस्या हो गई है, जिसकी वजह से उनके सुनने की क्षमता चली गई है.
सिंगर ने पोस्ट में बताया कि कुछ हफ्ते पहले फ्लाइट से बाहर निकलते हुए उन्हें अचानक एहसास हुआ कि वो सुन नहीं पा रही हैं.
अलका ने बताया कि डॉक्टर्स का कहना है कि उन्हें एक वायरल अटैक की वजह से रेयर सेंसरी नर्व हियरिंग लॉस हुआ है. सिंगर ने कहा कि वो शॉक में हैं और इसे स्वीकार करने की कोशिश कर रही हैं.
अलका याग्निक ने अपने फैंस से उनके लिए दुआएं करने की भी अपील की है. सिंगर की पोस्ट पर फैंस समेत कई बड़े सितारे उन्हें हिम्मत और हौसला बनाए रखने की बात कर रहे हैं.
अलका याग्निक की पोस्ट पर सोनू निगम ने कमेंट लिखा- मुझे लग रहा था कि कुछ तो ठीक नहीं है. मैं वापस लौटकर आपसे मिलने आऊंगा. भगवान आपको जल्दी ठीक करे.
इला अरुण ने लिखा- सुनकर बहुत बुरा लगा. ये बहुत हार्ट ब्रेकिंग है. बेस्ट डॉक्टर्स से इलाज कराकर आप ठीक हो जाओगी और जल्द ही हम आपकी स्वीट आवाज सुन पाएंगे.
पूनम ढिल्लों ने लिखा- आपको ढेर सारा प्यार और ब्लेसिंग्स. आपके लिए दुआ कर रही हूं. आप जल्दी हेल्दी हो जाओगी.
फैंस भी अलका याग्निक की पोस्ट पर रिएक्ट करके उन्हें जल्दी ठीक होने की दुआएं दे रहे हैं.
सिंगर के गानों की बात करें तो वो 21 हजार से ज्यादा गानों को अपनी आवाज दे चुकी हैं, जिनमें ये बंधन तो, हमने तुमको दिल ये दे दिया, उड़जा काले कावां शामिल है.