अलका याग्निक का जबरा फैन था आतंकी ओसामा ब‍िन लादेन, सिंगर को पता चला तो...

18 Mar 2025

Credit: Instagram

दुनिया के सबसे खूंखार आतंकवादी ओसामा बिन लादेन का खात्मा हो चुका है. बताया जाता है कि ओसामा बिन लादेन बॉलीवुड सिंगर अलका याग्निक का फैन था. उनके गाने बहुत पसंद करता था.

जब अलका ने कही ये बात

कहा जाता है कि CIA ने जब ओसामा बिन लादेन के सुरक्षित ठिकाने पर छापेमारी के दौरान उसके कंप्यूटर जब्त किए थे, तब उन्हें उसमें उदित नारायण, कुमार सानू और अलका याग्निक के कई बॉलीवुड चार्टबस्टर गाने मिले थे. 

एक पुराने इंटरव्यू के दौरान अलका याग्निक ने इसपर रिएक्ट किया था. अलका याग्निक से पूछा गया था- ओसामा बिन लादेन अपने टाइम में अलका याग्निक का नंबर 1 फैन था. इसपर आप क्या कहना चाहेंगी?

अलका याग्निक ने इसपर जवाब दिया था- क्या ये मेरी गलती है? उन्होंने आगे कहा था- ओसामा बिन लादेन जो भी है, जैसा भी है...उसके अंदर एक छोटा सा कलाकार होगा कहीं...गाने पसंद हैं तो फिर अच्छा है. 

इसी इंटरव्यू में अलका याग्निक ने खुलासा किया था कि इंडस्ट्री में होने वाली पॉलिटिक्स की वजह से उनसे कई गाने छिन गए थे. 

अलका याग्निक ने कहा- हर जगह पॉलिटिक्स होती है. मुझसे कई गाने छीन लिए गए थे. मेरे साथ काम करने वाले एक शख्स ने मेरे साथ बहुत गंदी राजनीति की थी. 

मैं एक गाने की रिहर्सल करती थी और फिर पता चलता था कि उसे एक सीनियर सिंगर ने गाया है. लेकिन मैं कहूंगी कि कोई बात नहीं.  

मुझे इस बात की परवाह नहीं थी कि कौन क्या कर रहा है, क्या कह रहा है... मैं घर पर ही रहती थी और काम के बाद घर लौटकर बहुत खुश हो जाती थी. मैं दिल से गाती थी. 

अलका याग्निक की बात करें तो उन्होंने बाजीगर, हम हैं राही प्यार के, कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम समेत कई फिल्मों में ब्लॉकबस्टर गाने गाए हैं.