15 नवंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
अल्लू अर्जुन साउथ सिनेमा का जाना माना नाम हैं. अपनी ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म 'पुष्पा' से उन्होंने हिंदी जनता के बीच भी अलग पहचान बनाई है.
बीते कई सालों से अल्लू अर्जुन के नाम के साथ एक विवाद जुड़ा हुआ है. आए दिन उनका जिक्र होता ही रहता है. असल में एक वीडियो में अल्लू के जैसे दिखने वाले इंसान को शराब की दुकान पर देखा गया था.
ये बात 2017 की है. गोवा की एक शराब की दुकान का वीडियो सामने आया था, जिसमें अल्लू अर्जुन जैसे दिखने वाले लड़के को शराब खरीदते देखा गया था.
इस वीडियो के सामने आने के बाद से सवाल बना हुआ था कि इसमें दिखने वाला शख्स सही में अल्लू अर्जुन ही हैं या कोई और है.
अब सालों बाद अल्लू अर्जुन ने मान लिया है कि वीडियो में दिखने वाले शख्स वही हैं. उन्होंने टॉक शो 'अनस्टॉपेबल विद एनबीके सीजन 4 में इसे लेकर बात की है.
शो के दौरान बातों ही बातों में अल्लू अर्जुन ने ये भी क्लियर किया कि वह शराब खुद के लिए नहीं, बल्कि अपने दोस्त के लिए खरीद रहे थे.
अल्लू अर्जुन को फिल्म 'पुष्पा 2' में जल्द देखा जाने वाला है. ये फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म का इंतजार देशभर की जनता को है.