14 साल छोटी रश्मिका संग अल्लू अर्जुन का Liplock, 'पुष्पा' में दिखी इंटेंस केमिस्ट्री

5 DEC

Credit: Social Media

मचअवेटेड फिल्म पुष्पा-द रूल रिलीज होते ही धूम मचा रही है. हर तरफ बस 'पुष्पा' के ही चर्चे हैं.

रश्मिका-अल्लू अर्जुन की केमिस्ट्री

सोशल मीडिया पर फैंस थियेटर्स के अंदर से फिल्म के सीन्स वायरल कर रहे हैं. ऐसे ही कुछ सीन्स में अल्लू-रश्मिका का रोमांस दिखा है.

दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री जिसने भी देखी वो बस दंग रह गया. उनके बीच कई इंटीमेट मोमेंट्स फिल्माए गए हैं.

अल्लू-रश्मिका के बीच लिपलॉक भी दिखाया गया है. दूसरे एक सीन में रश्मिका और अल्लू अर्जुन साथ में लेटे हुए हैं.

फैंस को पुष्पराज और श्रीवल्ली की इंटेंस केमिस्ट्री सॉन्ग पीलिंग्स में दिखी है. हालांकि कई यूजर्स ने इस गाने को वल्गर भी बताया है.

लोगों ने रश्मिका के डांस स्टेप्स को फूहड़ कहा है. उनके आउटफिट को रिवीलिंग बताते हुए ट्रोल किया है.

पुष्पा-द राइज ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी. सेकंड पार्ट से भी यही उम्मीद की जा रही है. एडवांस बुकिंग में पुष्पा ने रिकॉर्ड बनाया है.

अल्लू की एक्टिंग को सराहा गया है. एक बार फिर पुष्पा 2 में फहाद फासिल विलेन बनकर लौटे हैं. फैंस के लिए गुडन्यूज ये है कि पुष्पा 3 भी अनाउंस हो गई है.