जेल से रिहा होकर घर लौटे अल्लू अर्जुन, देखकर रो पड़ीं पत्नी-लगाया गले, खुशी से झूमे बच्चे

14 DEC 2024

Credit: Instagram

'पुष्पा-2' स्टार अल्लू अर्जुन के घर में इस समय खुशी का माहौल है. बीते दिन संध्या थिएटर केस में गिरफ्तार हुए एक्टर आज (14 दिसंबर) सुबह जेल से रिहा हो गए हैं. वो अपने घर परिवार के पास लौट आए हैं. 

जेल से घर लौटे अल्लू अर्जुन

जेल में एक रात गुजारकर अल्लू अर्जुन जब घर पहुंचे तो उनकी पत्नी स्नेहा रेड्डी और दोनों बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.  

हालांकि, अल्लू अर्जुन को देखते ही उनकी पत्नी स्नेहा रेड्डी ने एक्टर को गले लगा लिया. पति अल्लू अर्जुन को देखकर स्नेहा काफी इमोशनल हो गईं. उनकी आंखों में आंसू आ गए. 

अल्लू अर्जुन पत्नी को संभालाते नजर आए. स्नेहा ने फिर अल्लू अर्जुन को प्यार से गाल पर Kiss भी की.

अल्लू अर्जुन के दोनों बच्चे भी अपने पिता के घर लौटने पर काफी खुश नजर आए. जेल से घर लौटने के बाद परिवार संग मुलाकात करते हुए अल्लू अर्जुन के वीडियो वायरल हो रहे हैं.

अपने फेवरेट स्टार के रिहा होने पर फैंस भी काफी खुश हैं. फैंस एक्टर को खूब प्यार दे रहे हैं.

बता दें कि जेल से बाहर आने के बाद अल्लू अर्जुन ने अपने सभी चाहनेवालों को उन्हें सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया अदा किया है. 

एक्टर ने ये भी कहा- चिंता की कोई बात नहीं है. मैं ठीक हूं. मैं कानून में यकीन रखता हूं. अदालत में यह केस चल रहा है तो मैं बीच में कमेंट नहीं करूंगा. मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं. मैं पुलिस के साथ सहयोग करूंगा.

बता दें कि 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में 'पुष्पा 2' की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ मचने से एक महिला की जान चली गई थी. इसी मामले में एक्टर अल्लू अर्जुन को बीती रात (13 दिसंबर) को गिरफ्तार किया गया था.