'पुष्पा' का नए साल में बदला लुक, छोटे बाल-दाढ़ी में छाए अल्लू अर्जुन, फैंस बोले- फायर...

5 JAN

Credit: Instagram

साउथ सिनेमा के दमदार एक्टर अल्लू अर्जुन ने पुष्पा-2 में अपनी वाइल्ड परफॉर्मेंस से दुनियाभर में तहलका मचाया. पुष्पा-2 ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर कई रिकॉर्ड तोड़ डाले. 

अल्लू अर्जुन का बदला लुक

'पुष्पा 2' में अल्लू अर्जुन की फायर परफॉर्मेंस के साथ उनके लुक को भी फैंस ने काफी पसंद किया था. लंबे बाल और दाढ़ी में पुष्पाराज का स्वैग देखने लायक था. 

मगर अब करीब 4 साल बाद अल्लू अर्जुन ने अपना लुक बदल लिया है. पुष्पा-2 में लंबे बालों में दिखने वाले अल्लू अर्जुन ने अपना हेयर कट करा लिया है. 

जी हां, अल्लू अर्जुन ने अपने बालों को छोटा कटवा लिया है. साथी ही अपनी दाढ़ी भी थोड़ी ट्रिम करा ली है.

छोटे बाल और दाढ़ी में अल्लू अर्जुन का नया लुक देखकर फैंस इंप्रेस हो गए हैं. फैंस को उनका ये अंदाज भी काफी पसंद आ रहा है.

शॉर्ट हेयर लुक में अल्लू-अर्जुन के फोटोज और वीडियोज इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं. कहना पड़ेगा अल्लू अर्जुन ने नए साल में फैंस को अपने नए लुक से खुश कर दिया है. 

बता दें कि बाल और दाढ़ी छोटे कराने की वजह अल्लू अर्जुन ने कुछ समय पहले पुष्पा-2 के एक प्रमोशनल इवेंट में बताई थी. 

एक्टर ने कहा था कि उनकी लंबी दाढ़ी की वजह से उनकी बेटी उनके पास नहीं आती है. बढ़ी हुई दाढ़ी की वजह से वो बेटी को Kiss भी नहीं कर पाते हैं. 

अल्लू अर्जुन ने कहा था कि वो फिल्म के खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं, ताकि जल्द ही वो क्लीन शेव करा लें. 

अपनी कही बात के मुताबिक, अल्लू अर्जुन ने फाइनली अपने बाल और दाढ़ी दोनों की ट्रिम करा लिए हैं. वैसे आपको अल्लू अर्जुन का नया लुक कैसा लगा?