1000 करोड़ पार पुष्पा 2, अल्लू अर्जुन बोले चाहता हूं कोई जल्द तोड़े ये रिकॉर्ड, जानें क्यों?

12 दिसंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' दुनियाभर में धूम मचा रही है. इस फिल्म ने 1000 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. ऐसे में अल्लू अर्जुन ने इसे लेकर बात की.

अल्लू अर्जुन चाहते हैं ग्रोथ

दिल्ली में 'पुष्पा 2' के 1000 करोड़ कमाने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. यहां अल्लू अर्जुन ने फिल्म इंडस्ट्री की ग्रोथ पर बात की.

अल्लू अर्जुन ने कहा, मैं चाहता हूं कि ये फिल्म अब सारे रिकॉर्ड तोड़े. लेकिन मैं चाहूंगा कि आगे आने वाले 6 महीने बाद भी, चाहे वो मेरी फिल्म न हो, हिंदी हो या तमिल हो, वो पुष्पा  2 के रिकॉर्ड तोड़े.'

'क्योंकि यही प्रोग्रेस है. ऐसे ही भारत का नाम होगा. ये ग्रोथ है और मुझे यही पसंद है.' इवेंट के दौरान अल्लू अर्जुन ने 'पुष्पा 2' को सफल बनाने के लिए फैंस को भी शुक्रिया कहा.

इसके अलावा अल्लू अर्जुन ने फिल्म के अपने फेवरेट मोमेंट पर भी बात की. उन्होंने कहा- 'जब-जब मैं फिल्म में झुकेगा नहीं साला कहता था, वो मेरा फेवरेट पल होता था.'

अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' को देखने के लिए दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद सहित पटना, बंगाल और अन्य शहरों में लाखों की भीड़ सिनेमाघरों का रुख कर रही है.

फिल्म को मिलने वाले रिस्पॉन्स ने अल्लू अर्जुन को इंटरनेशनल लेवल पर फेमस कर दिया है. डायरेक्टर सुकुमार की इस पिक्चर में रश्मिका मंदाना, फहाद फाजिल संग अन्य ने काम किया है.