22 Mar 2025
Credit: Instagram
टीवी टाउन के मोस्ट फेमस कपल जैस्मिन भसीन और अली गोनी करीब 5 साल से एक दूसरे संग रिश्ते में हैं. दोनों को फैंस का बेशुमार प्यार मिलता है.
अब दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. अली-जैस्मिन ने अपने व्लॉग में बताया कि सालों की डेटिंग के बाद उन दोनों ने अब लिवइन रिलेशनशिप में रहने का फैसला किया है.
लेडी लव जैस्मिन संग लिवइन में रहने पर अली गोनी बोले- ये फैसला हम दोनों ही हमारे रिश्ते के 5 साल पूरे होने पर लेना चाहते थे. बहुत मुश्किल से घर भी मिला है. हम एक बड़ा घर चाहते थे और हमें अलग रूम्स चाहिए थे.
रिलेशनशिप में यहां तक आना दोनों के लिए आसान नहीं है. जैस्मिन बोलीं- मुझे घर ढूंढने में करीब 6 महीने का वक्त लगा और अब मैं उसका इंटीरियर कराने में 6 महीने का समय और लूंगी.
जैस्मिन ने बताया कि उनके लिवइन रिलेशनशिप में रहने के फैसले से अली गोनी काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. अली बोले- ये हमारी साथ में नई जर्नी है. मैं देखना चाहूंगा कि जैस्मिन कैसे घर को तैयार करती है.
जैस्मिन ने मजाकिया अंदाज में कहा- अब आप लोगों को हमारी लड़ाइयां भी देखने को मिलेंगी.
जैस्मिन और अली ने बताया कि लिवइन में रहने के लिए उन्होंने 6BHK लिया है. लेकिन अपनी जरूरतों के हिसाब से वो उसे 4BHK में कंवर्ट करेंगे.
जैस्मिन संग लिवइन रिलेशनशिप में रहने पर अली गोनी बोले- ये मेरे लिए बहुत बड़ा स्टेप है, क्योंकि मैं कभी किसी के साथ रहा नहीं हूं. जैस्मिन के इस आइडिया को एक्सेप्ट करने में मैंने काफी टाइम लिया.
अली और जैस्मिन ने बताया कि वो दोनों मई तक एक साथ एक घर में लिवइन में रहने लगेंगे. उससे पहले दोनों ईद सेलिब्रेशन के लिए अली के पेरेंट्स के घर कश्मीर जाएंगे.