गुड न्यूज देंगे जैस्मिन-अली, बॉयफ्रेंड की दुल्हन बनेगी एक्ट्रेस? 5 साल से कर रहे डेट

3 April

Credit: Instagram

जैस्मिन भसीन और अली गोनी ने बिग बॉस 14 में अपने प्यार को ऑफिशियल किया था. दोनों टीवी इंडस्ट्री की फेमस जोड़ी है.

शादी करेंगे अली-जैस्मिन

फैंस की विश है दोनों शादी करें. लेकिन लगता है अब उनकी ये विश पूरी होने वाली है. क्योंकि सुनने में आया है वो इस साल शादी करेंगे.

अली की करीबी दोस्त कृष्णा मुखर्जी ने एक पॉडकास्ट में इसका खुलासा किया है. उनका कहना है इस साल कपल की शादी हो जाएगी.

कृष्णा ने कहा- जैस्मिन अली की शादी इस साल हो रही है या फिर अगले साल हो रही है. फिर वो कहती हैं- इस साल होगी, आखिर तक हो जाएगी.

मालूम हो, अली और जैस्मिन 5 साल से डेट कर रहे हैं. हाल ही में वो दोनों साथ में रहने लगे हैं. उन्हें घर ढूंढने में 6 महीने लगे और 6 महीने घर का इंटीरियर चलेगा.

कपल ने अपने घर की झलक भी दिखाई थी. 2018 में उनकी पहली मुलाकात हुई थी. दोनों ने खतरों के खिलाड़ी 9 साथ में किया था.

दोनों जब भी साथ आते हैं फैंस का दिन बन जाता है. अली की फैमिली संग भी जैस्मिन अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं.