aly goni 1ITG 1741416742813

उमराह करने गए अली गोनी, मुंडवाया सिर, GF जैस्मिन ने उड़ाया मजाक, बोलीं- ऐसे नहीं...

AT SVG latest 1

19 Mar 2025

Credit: Aly Goni

aly goni 1ITG 1741416742813

रमजान का महीना चल रहा है. ऐसे में कई सेलेब्स उमराह करने के लिए जाते हैं. अली गोनी पिछले 3 साल से रमजान में उमराह पर जा रहे हैं.

अली ने कही ये बात

aly 12ITG 1736772219163

कुछ दिनों पहले अली ने खुद की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें उन्होंने बताया था कि वो अपना सिर मुंडवा चुके हैं. हालांकि, एक सॉन्ग शूट होना है, लेकिन उसके लिए थोड़ा रुका जा सकता है. 

aly 4ITG 1736772205134

अब अली ने टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में बताया है कि जब उन्होंने उमराह में सिर मुंडवाया तो इसपर उनकी गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसीन का क्या रिएक्शन था.

aly 8ITG 1736772211173

अली ने कहा- मैंने जैस्मिन की कॉल करके कहा कि मैंने सिर मुंडवा लिया है और मैं सारे टाइम कैप लगाकर रखूंगा. अपना चेहरा नहीं दिखाऊंगा.

aly 7ITG 1736772209276

इसपर जैस्मिन ने कहा- ऐसे नहीं होता. तुझे वीडियो कॉल करनी ही होगी. अली ने कहा- मैं अपना चेहरा आखिरी बार तुझे बालों के साथ दिखा रहा हूं. इसके बाद तू मुझे बाल्ड देखेगी.

aly 5ITG 1736772206480

बता दें कि अली को नहीं पता था कि वो सिर मुंडवाने के बाद आखिर कैसे लगेंगे. पर वो इसे करवाने को लेकर काफी एक्साइटेड थे. 

aly 2ITG 1736772201279

फैन्स को अली का बाल्ड लुक काफी पसंद आया था. हालांकि, अब अली के बाल काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. वो जल्द ही सॉन्ग शूट करेंगे.