19 Mar 2025
Credit: Aly Goni
रमजान का महीना चल रहा है. ऐसे में कई सेलेब्स उमराह करने के लिए जाते हैं. अली गोनी पिछले 3 साल से रमजान में उमराह पर जा रहे हैं.
कुछ दिनों पहले अली ने खुद की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें उन्होंने बताया था कि वो अपना सिर मुंडवा चुके हैं. हालांकि, एक सॉन्ग शूट होना है, लेकिन उसके लिए थोड़ा रुका जा सकता है.
अब अली ने टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में बताया है कि जब उन्होंने उमराह में सिर मुंडवाया तो इसपर उनकी गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसीन का क्या रिएक्शन था.
अली ने कहा- मैंने जैस्मिन की कॉल करके कहा कि मैंने सिर मुंडवा लिया है और मैं सारे टाइम कैप लगाकर रखूंगा. अपना चेहरा नहीं दिखाऊंगा.
इसपर जैस्मिन ने कहा- ऐसे नहीं होता. तुझे वीडियो कॉल करनी ही होगी. अली ने कहा- मैं अपना चेहरा आखिरी बार तुझे बालों के साथ दिखा रहा हूं. इसके बाद तू मुझे बाल्ड देखेगी.
बता दें कि अली को नहीं पता था कि वो सिर मुंडवाने के बाद आखिर कैसे लगेंगे. पर वो इसे करवाने को लेकर काफी एक्साइटेड थे.
फैन्स को अली का बाल्ड लुक काफी पसंद आया था. हालांकि, अब अली के बाल काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. वो जल्द ही सॉन्ग शूट करेंगे.