23 May 2024
Credit: Social Miedia
आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने आरसीबी को 4 विकेट से हरा दिया. इससे कोहली और RCB के फैंस निराश हैं.
मालूम हो, आरसीबी की टीम कभी आईपीएल नहीं जीत पाई है. लगातार 17वें सीजन में वो चैंपियन बनने में नाकाम रही.
पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेलने के बावजूद बिना ट्रॉफी लिए बाहर होने पर विराट और उनकी टीम समेत अनुष्का भी काफी निराश नजर आईं.
अब टीवी एक्टर अली गोनी का भी रिएक्शन सामने आया है. कोहली की टीम के हारने से उनका दिल टूट गया है.
अली ने अपने इमोशंस को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. एक्टर ने इंस्टा स्टोरी पर विराट की मैच की फोटो पोस्ट की है.
कैप्शन में अली ने ब्रोकन हार्ट इमोजी के साथ लिखा- विराट के लिए बुरा लग रहा है. यार ये आईपीएल का कप डिजर्व करता था.
अली का ये पोस्ट देख फैंस उनसे रिलेट कर पा रहे हैं. फाइनल के इतना करीब आकर आरसीबी का हारना फैंस को दुखी कर गया है.
बात करें अली की तो, वो टीवी के फेमस एक्टर हैं. उन्होंने सीरियल 'ये है मोहब्बतें', 'ये कहां आ गए हम', 'हमारी बहू रजनीकांत' जैसे शोज में काम किया है.