13 Feb 2025
Credit: Aly Goni
समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' पर काफी विवाद हो रहा है. ऐसे में समय ने यूट्यूब चैनल से इसके सारे वीडियोज डिलीट कर दिए हैं.
समय ने X पर पोस्ट शेयर कर फैन्स को जानकारी दी कि जो कुछ भी हो रहा है, मेरे लिए ये सब हैंडल कर पाना काफी मुश्किल हो रहा है. ये सब बहुत ज्यादा है. मैंने 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के सारे वीडियोज चैनल से हटा दिए हैं.
अब एक्टर अली गोनी, समय के सपोर्ट में उतरे हैं. उन्होंने X पर पोस्ट शेयर कर लिखा- उन सभी ने समय को फोर्स किया सारे वीडियोज डिलीट करने के लिए.
''इंडियाज गॉट लेटेंट' के सारे एपिसोड्स डिलीट कर दिए हैं, ये सही नहीं है. वो एक एपिसोड डिलीट हो सकता था, सारे नहीं."
"समय ने इस शो को बनाने में बहुत मेहनत की है. कुछ दिनों पहले तक तो हर कोई उसकी वाह-वाही कर रहा था और अब हर कोई उसके खिलाफ हो गया है. क्या यार."
बता दें कि अली गोनी को कई बार देखा गया है जब वो अपनी बात को सोशल मीडिया के जरिए फैन्स के सामने रखते हैं. इस बारी वो समय के सपोर्ट में खड़े हुए हैं.