8 JAN
Credit: Instagram
टीवी के मोस्ट फेवरेट कपल अली गोनी और जैस्मिन भसीन को फैंस का खूब प्यार मिलता है. दोनों को साथ में देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होता.
जैस्मिन और अली एक दूजे पर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ते. कपल अब एक बार फिर एक दूजे संग खुल्लम-खुल्ला रोमांस करता नजर आया.
अली गोनी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लेडी लव जैस्मिन संग एक खास वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों विदेश में एक दूजे संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आए.
कड़कड़ाती ठंड में अली और जैस्मिन एक दूजे की बांहों में रोमांटिक होते दिखे. दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया है.
वेकेशन से जैस्मिन ने भी अली संग कई सारी तस्वीरें इंस्टा हैंडल पर शेयर की हैं. जैस्मिन और अली साथ में हर मोमेंट को एन्जॉय करते हुए देखे जा सकते हैं.
खास बात ये है कि अली और जैस्मिन की रोमांटिक पोस्ट पर अली की बहन इलहम गोनी ने भी हार्ट इमोजी बनाकर दोनों पर प्यार लुटाया है. बता दें कि अली का पूरा परिवार जैस्मिन के काफी क्लोज है.
इससे साफ जाहिर है कि अली-जैस्मिन के रिश्ते को परिवार की मंजूरी भी मिल गई है. फैंस भी कमेंट सेक्शन में दोनों से जल्दी शादी करने को कह रहे हैं.
बता दें कि अली और जैस्मिन की लव स्टोरी बिग बॉस के घर से शुरू हुई थी. शो में ही दोनों को एहसास हुआ था कि वो एक दूजे से प्यार करते हैं. तब से दोनों साथ हैं. फैंस को अब उनकी शादी का इंतजार है.