पर्दे पर एक्टर, रियल लाइफ में ब‍िजनेसमैन हैं ये स्टार्स, ऐसे कमाते हैं करोड़ों

1 अप्रैल 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टीवी एक्टर अली गोनी इन दिनों छोटे पर्दे से दूरी बनाए हुए हैं. एक्टर ने बताया है कि वो इन दिनों अपने बिजनेस पर फोकस कर रहे हैं और उन्हें आगे बढ़ाने की तैयारी में हैं.

बिजनेसमैन हैं ये सेलेब्स

अली का ड्राई फ्रूट्स और शहद का बिजनेस है. साथ ही वो अपना क्लोदिंग ब्रांड भी चला रहे हैं. वैसे अली गोनी के अलावा भी कई एक्टर्स के अपने बिजनेस हैं. आइए आपको इसके बारे में बताएं.

'नागिन' जैसे टॉप शो में नजर आ चुके एक्टर अर्जुन बिजलानी घर-घर में फेमस हैं. टीवी पर काम करने के साथ-साथ अर्जुन बॉक्स क्रिकेट लीग की मुंबई टाइगर्स टीम के मालिक भी हैं.

'रोडीज' के जज बनने से पहले रणविजय सिंघा एक टीवी एक्टर हुआ करते थे. अभी भी उन्हें बहुत से प्रोजेक्ट्स में देखा जाता है. रणविजय एक बाइक मॉडिफिकेशन  आउटलेट के मालिक हैं. साथ ही उनका मुंबई में एक रेस्टोरेंट भी है.

'लाफ्टर शेफ' में नजर आने वाले करण कुंद्रा टीवी के जाने-माने एक्टर हैं. एक्टिंग के साथ-साथ करण अपने पिता का कन्स्ट्रक्शन बिजनेस भी संभालते हैं. साथ ही वो इंटरनेशनल कॉल सेंटर के भी मालिक हैं.

टीवी के मिस्टर बजाज रहे रोनित रॉय का करियर काफी लंबा रहा है. एक्टिंग के साथ-साथ रोनित एक सिक्योरिटी सर्विस भी चलाते हैं. सैफ अली खान जैसे बड़े सितारे उनके क्लाइंट हैं.

'कुल्फी कुमार बाजेवाला' और बातें कुछ अनकही सी' में नजर आ चुके मोहित मलिक एक्टर होने के साथ-साथ मुंबई में दो रेस्टोरेंट के मालिक भी हैं. 

टीवी एक्टर रवि दुबे सीरियल और फिल्मों में काम करने के साथ-साथ अपनी प्रोडक्शन कंपनी भी चला रहे हैं. अपने बैनर तले उन्होंने टीवी शो 'उड़ारियां' बनाया था. साथ ही कुछ हिंदी और पंजाबी फिल्में भी प्रोड्यूस की हैं.