अली गोनी के धर्म पर यूजर ने किया कमेंट, भड़के एक्टर, बोले- देश तेरे बाप का है...

4 JUNE 2024

Credit: Instagram

टीवी एक्टर अली गोनी के चुनावी ट्वीट पर यूजर्स ने कमेंट कर उन्हें खरी खोटी सुना दी. लेकिन एक्टर को भी जबरदस्त मिर्ची लगी. वो भड़क गए. 

अली के ट्वीट पर मचा हल्ला

दरअसल, दोपहर में आए चुनाव के नतीजो के आंकड़े बताते हुए अली ने लिखा- दोनों ही 200 पार है. 

हद है, इस बार तो ये तगड़ा मुकाबला होने वाला है, इनमें से जिसकी भी जीत हो बस हमारे देश का भला हो. जय हिंद!

अली के इस ट्वीट पर यूजर्स को खूब मिर्ची लगी. उन्होंने कमेंट कर एक्टर के धर्म को लेकर ट्रोल करना शुरू कर दिया. 

यूजर्स ने गाली के साथ लिखा- लेकिन तुम क्यों इतना खुश हो रहे हो? इस कमेंट को पढ़कर अली भी भड़क गए.

उन्होंने जवाब देते हुए लिखा- क्यों ये देश तेरे बाप का है, सिर्फ तू ही खुश हो सकती है? बिना चेहरे के भाई या बहन जो भी है तू. 

अली का इस तरह से ट्रोल्स को जवाब देना फैंस को भी पसंद आ रहा है. तारीफ कर यूजर्स ने लिखा- कड़क जवाब दिया. 

वहीं कई यूजर्स ने उनपर चापलूसी का आरोप लगाते हुए कहा- बस इनका चालू हो गया. जहां पलड़ा भारी देखा चापलूसी करने पहुंच गए.  

अली गोनी टीवी के फेमस एक्टर हैं और व्लॉगर भी हैं. वो ये हैं मोहब्बतें सीरियल और रिएलिटी शो बिग बॉस में नजर आ चुके हैं.