11 Aug 2024
Credit: Instagram
टेलीविजन एक्टर अली गोनी इन दिनों 'लाफ्टर शेफ' शो में नजर आ रहे हैं. इस हफ्ते शो पर श्रद्धा कपूर स्त्री 2 का प्रमोशन करने आईं.
श्रद्धा इंडस्ट्री की वो एक्ट्रेस हैं, जिनके एक नहीं कई चाहने वाले हैं. उन्हें देखते ही लोगों का दिल धड़कने लगता है.
श्रद्धा के आते ही अली के दिल की धड़कनें भी तेज हो गईं. एक्ट्रेस उनका क्रश हैं और क्रश के सामने आते ही वो अपनी फीलिंग्स बयां करने लगे.
सेट पर इतना रोमांटिक माहौल बना कि दोस्त के कहने पर उन्होंने श्रद्धा को वरमाला पहना दी. एक्ट्रेस ने भी हंसी-खुशी अली से वरमाला पहनी.
अली ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि क्रश हो तो श्रद्धा कपूर जैसी वरना ना हो. और दोस्त राहुल वैद्य, करण कुंद्रा और अर्जुन बिजलानी जैसे.
अली और श्रद्धा का वीडियो फैन्स का दिल जीत रहा है. फैन्स वीडियो पर दोनों पर प्यार लुटा रहे हैं. वहीं श्रद्धा ने एक बार फिर अपने बड़प्पन से लोगों का दिल जीत लिया.
कुछ फैन्स ने मजे लेते हुए ये भी लिखा कि अब जैस्मिन भसीन का क्या होगा. एक फैन ने लिखा कि तो रिश्ता पक्का समझें? अब देखते हैं कि वीडियो पर अली की गर्लफ्रेंड जैस्मिन कैसे रिएक्ट करती हैं.