28 AUG
Credit: Social Media
टीवी एक्टर अली गोनी का इंडस्ट्री में बड़ा नाम है. अली की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. उनकी एक्टिंग के साथ लुक्स पर भी फैंस फिदा रहते हैं.
एक्टर के तौर पर अली को खास पहचान 'ये है मोहब्बतें' शो से मिली. अली को बिग बॉस 14 में भी काफी पसंद किया गया था.
लेकिन फिर बिग बॉस के बाद अली किसी शो में नजर नहीं आए. 3 साल बाद अब वो 'लाफ्टर शेफ' में दिखे हैं.
अली को 3 साल तक टीवी से गायब देखकर कई लोग ये जानना चाहते थे कि आखिर वो कमाई कैसे करते हैं और बिना शो किए इतनी लग्जरी लाइफ कैसे जीते हैं.
अब भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में अली गोनी ने बताया है कि वो स्क्रीन से क्यों दूर थे. अली ने कहा कि वो अपना बिजनेस स्टार्ट कर रहे थे.
अली बोले- टीवी पर अभी भी मैं काम करूं तो मुझे ढाई लाख एक दिन का मिल रहा है. इस तरह से 25-26 दिन में मैं 70-80 लाख कमा सकता हूं.
लेकिन मैं अब उस पॉइंट पर हूं जब मुझे पता है कि मेरे लिए रिश्ते और हेल्थ भी बहुत जरूरी है.
अभी मेरा प्लान ये है कि मैं अपने बिजनेस में खुद को पूरी तरह से डाल रहा हूं, क्योंकि मुझे पता है कि अगर बिजनेस में कामयाब हो गया तो ऐसी 50 फिल्में मैं खड़े-खड़े बना दूंगा.
मैंने अगर 4 साल बिजनेस को दे दिए तो फिर 2-5 करोड़ कुछ नहीं हैं. मैंने जब बिजनेस शुरू किया, तब मुझे एहसास हुआ कि मुझे कितनी अटेंशन मिल रही है. लोग किस लेवल पर मुझसे जुड़ना चाह रहे हैं.
अली ने बताया कि उनका कश्मीरी ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स का बिजनेस अब वो कनाडा में शुरू कर रहे हैं, जिसकी रजिस्ट्रेशन भी हो गई है. अली ने बताया कि विदेशों से भी लोग उनके प्रोडक्ट्स खरीने आ रहे हैं.
अली ने ये भी कहा कि उनका एक कपड़ों को बिजनेस का है. इसके अलावा उनका कश्मीरी ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स का भी बिजनेस है, जैसे शहद, केसर.
अली ने ये भी खुलासा किया कि सुनील शेट्टी को उनके ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स इतने ज्यादा पसंद हैं कि वो खुद ऑनलाइन खरीदते हैं.
अली के बिजनेस में सुनील शेट्टी इन्वेस्ट भी करना चाहते हैं. अली ने बताया कि लोगों को मालूम भी नहीं होगा कि सुनील शेट्टी के दुनिया में कितने बिजनेस हैं और उन्होंने कितने लोगों की मदद की है.