31 MARCH
Credit: Instagram
टीवी एक्टर अली गोनी कई शोज में दिखे हैं. लेकिन पिछले काफी वक्त से उन्होंने इंडस्ट्री से दूरी बना रखी है.
अली का फिलहाल अपने बिजनेस पर फोकस है. उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक लिया हुआ है. सना खान के पॉडकास्ट में अली ने करियर पर बात की.
अली ने कहा- मैं कुछ वक्त के लिए अपने बिजनेस पर फोकस कर रहा हूं. 1 साल पहले मैंने इसे शुरू किया था.
लोगों ने इसे अच्छा रिस्पॉन्स दिया है. मैं अब ज्यादा फोकस्ड हो गया हूं. अब मैं बिजनेस को बढ़ाने की सोच रहा हूं. इसे इंटरनेशनल लेवल तक लेकर जाएंगे.
टीवी शोज भी करूंगा, अगर कुछ अच्छा ऑफर हुआ या मुझे लगा कि ये शो करना चाहिए. अली ने बिजनेस शुरू करने की वजह भी बताई.
वो कहते हैं- मैंने ये शुरू किया क्योंकि मुझे किसी का मोहताज नहीं बनना पड़ रहा है. मेरे पेरेंट्स भी सपोर्टिव रहे हैं.
मैं पाक और साफ बिजनेस कर रहा हूं. क्योंकि मैं ड्राई फ्रू्ट्स और शहद के साथ बिजनेस डील करता हूं. मेरा क्लोदिंग ब्रांड भी है.
अली ने बताया कि वो फिर से कश्मीर में सेटल होना चाहते हैं. उन्होंने इसे जन्नत कहा है. कश्मीर में ही उनका जन्म हुआ था. इसलिए वहां से काफी अटैच्ड हैं.