सर्द मौसम में जैस्म‍िन संग अली की डेट, रोमांस देखकर बोले फैन्स- शादी कब है?

13 JAN 2025

Credit: Instagram

टीवी इंडस्ट्री के पावर कपल अली गोनी और जैस्मिन भसीन जब भी साथ आते हैं, फैंस का दिन बना देते हैं.

साथ दिखे अली-जैस्मिन

अली ने इंस्टा पर यूएस वेकेशन की फोटोज शेयर की हैं. इनमें जैस्मिन संग उनकी सिजलिंग केमिस्ट्री दिखी.

अमेरिका में कपल ने क्वॉलिटी टाइम स्पेंड किया. दोनों को साथ में देख फैंस खुश हैं. लोगों ने उन्हें एडोरेबल कहा है.

अली और जैस्मिन के कैंडिड मोमेंट्स तस्वीरों में देखे जा सकते हैं. कड़कड़ाती ठंड के बीच उन्होंने खूब एंजॉय किया.

सेलेब्रिटी शेफ विकास खन्ना से भी अली और जैस्मिन मिले. विकास संग कपल ने हैप्पी पोज दिया है.

कपल की इन फोटोज को देख फैंस उनकी वेडिंग डेट पूछ रहे हैं. यूजर ने लिखा- नाइस जोड़ी. दूसरे ने पूछा- शादी कब कर रहे हो? शख्स ने कहा- किसी की नजर ना लगे इनके प्यार को.

अली और जैस्मिन सालों से एक दूसरे को जानते हैं. दोनों को बिग बॉस शो में प्यार हुआ था. सलमान के शो में अली खास दोस्त जैस्मिन को सपोर्ट करने पहुंचे थे.

लेकिन वहां कपल को अपने प्यार का एहसास हुआ. बिग बॉस 14 खत्म होने के बाद से वो अभी तक साथ हैं. उनकी शादी को लेकर अटकलें उड़़ती हैं. फिलहाल वे रिश्ता आगे बढ़ाने की जल्दबाजी में नहीं हैं.