लाफ्टर शो को ब‍िग बॉस बनाने की तैयारी, अंकिता-कश्मीरा पर भड़के अली

30 Aug 2024

Credit: Instagram

देखते ही देखते 'लाफ्टर शेफ' टेलीविजन का पॉपुलर शो बन गया है. 'लाफ्टर शेफ' को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. इसलिए ये बड़े-बड़े शोज को पीछे छोड़ TRP में बना हुआ है.

अली को आया गुस्सा 

यूं तो ये शो लोगों को हंसाने के लिए जाना जाता है, लेकिन कई बार शो में कंटेस्टेंट्स में छोटी-मोटी लड़ाई भी हो जाती है.

शो का नया प्रोमो रिलीज किया गया है, जिसमें अली गोनी, कश्मीरा शाह और अंकिता लोखंडे पर गुस्सा करते नजर आ रहे हैं.

प्रोमो में अंकिता, करण कुंद्रा के पास लहसुन मांगने के लिए जाती हैं. करण कहते हैं कि एक ही है मेरे पास. इतने में अली कहते हैं कि निकलो यहां से. इसपर अंकिता हंस देती हैं.

फिर विक्की आते हैं और पूछते हैं कि क्या हो रहा है. अली चिल्लाते हुए कहते हैं कि ले जाओ अपनी बीवी को यहां से कभी तो कुछ अपने हाथ से कर लो. फिर अंकिता अली को चिढ़ाते हुए चली जाती हैं.

लेकिन लगता है कि खाना बनाते-बनाते अली का मूड कुछ ज्यादा ही खराब हो गया. इसलिए अंकिता के बाद वो कश्मीरा से नाराज होते दिखे.

हुआ ये कि राहुल वैद्य, अली के पास आते हैं और कहते हैं कि पत्ता नहीं मिल रहा अली. अली कहते हैं कि सारे उसने (कश्मीरा शाह) ने छिपाए हुए हैं. राहुल कश्मीर के पास पत्ते मांगने जाते हैं.

अली कहते हैं कि अरे वो नहीं देगी. आज के बाद कोई आए हेल्प मांगने. कश्मीरा भी अली पर पलटवार करते हुए कहती हैं कि इस वजह से इसे कोई हेल्प नहीं करता.  

प्रोमो देखकर ऐसा लग रहा है कि लाफ्टर शेफ में जबरदस्ती की लड़ाई दिखाई जा रही है. क्योंकि कॉमेडी शो में इस तरह के झगड़े दिखाने का मतलब नहीं है. 

आज के वक्त में कई रियलिटी शोज ऐसे हैं, जिसमें जबरदस्ती की लड़ाई दिखाई जा रही हैं. ऐसा लगता है कि अब लाफ्टर शेफ भी जल्द ही बिग बॉस बनने वाला है.