25 Nov 2024
Credit: Aly Goni
टीवी-पंजाबी फिल्म एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन, अली गोनी को कुछ सालों से डेट कर रही हैं. दोनों साथ में रहते हैं. जैस्मिन की मम्मी की ओर से भी रिश्ता अपना लिया गया है.
अब फैन्स इंतजार कर रहे हैं कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधें और खुश रहें. अक्सर ही सोशल मीडिया पर दोनों रोमांटिक वीडियोज और फोटोज शेयर करते हैं.
पिछले दिनों अली और जैस्मिन दोस्त की शादी में गए थे. यहां से वापस आने के बाद अली ने जैस्मिन का घर पर जोरदार वेलकम किया.
जैस्मिन, बनारसी साड़ी और हैवी जूलरी में नजर आ रही हैं. वही, अली ने पगड़ी बांधी हुई है और वो दरवाजे से जैस्मिन का स्वागत करते दिख रहे हैं.
जैस्मिन जब एंटर करती हैं तो अली उनपर गुलाब की पंखुड़ियां बरसाते हैं. कंधे पर हाथ रखते हैं और जैस्मिन पर प्यार लुटाते हैं.
फैन्स के बीच अली और जैस्मिन का ये वीडियो काफी देखा जा रहा है. कॉमेंट सेक्शन में दोनों पर जमकर फैन्स प्यार भी लुटा रहे हैं.
अली ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- आइए आपका स्वागत है. फिल्म इंडस्ट्री के दोस्तों ने दोनों पर प्यार लुटाया है.