22 Jan
Credit: Aly Goni
टीवी के पॉपुलर एक्टर अली गोनी सातवें आसमान पर हैं. दरअसल, कुछ 6 महीने पहले अली ने बिजनेस शुरू किया था.
अली, कश्मीर से हैं. वहां नट्स काफी अच्छे मिलते हैं. ऐसे में अली ने ऑर्गैनिक नट्स का बिजनेस शुरू किया जो कि घर से किया था.
अली के पेरेंट्स भी इस बिजनेस में इन्वॉल्व थे. एक्टर ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर अपने इस नए करियर को लेकर खुलासा किया.
अली ने पेरेंट्स और गर्लफ्रेंड जैस्मीन भसीन संग कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इसी के साथ उन्होंने अपने इस नट्स के बिजनेस के बारे में फैन्स को जानकारी दी है.
अली ने लिखा- हम लोगों ने ये बिजनेस घर से शुरू किया था और अब हम गोडाउन और ऑफिस खरीद चुके हैं. शुक्र अल्लाह.
"हमारे पेरेंट्स की ब्लेसिंग्स, परिवार के सपोर्ट और आप सभी के प्यार के कारण ही ये हो पाया है. पूरी दुनिया में हम अपने ऑर्गैनिक नट्स भेज रहे हैं, माशाअल्लाह."
"किसी ने सही कहा है कि मेहनत रंग लाती है. हम अब पीछे मुड़कर नहीं देखने वाले हैं. अल्लाह हमारे साथ हैं. क्योंकि हम सच में सबकुछ ऑर्गैनिक करते हैं."
"किसी भी तरह की मिलावट आपको नहीं मिलेगी. ये हमारा वादा है और हमें अपनी इस बात पर गर्व भी है."