आसिम की कंट्रोवर्शियल लड़ाई, अली ने किया सपोर्ट, बोले- रोहित शेट्टी संग बदतमीजी...

27 Aug 2024

Credit: Instagram

टीवी एक्टर अली गोनी ने खतरों के खिलाड़ी 14 की मोस्ट कंट्रोवर्सियल लड़ाई पर रिएक्ट किया है.

अली ने किया आसिम को सपोर्ट

उन्होंने अपने दोस्त आसिम रियाज को सपोर्ट किया है. उनका मानना है आसिम को शो में प्रवोक किया गया.

अली ने कहा- उसका एग्रेसिव नेचर है. आप लोग कौन होते हो जज करने वाले. उसका और चैनल का मसला है. चैनल ने उसे हटाना था हटा दिया.

अगर उनकी इतनी लड़ाई दिखाई है तो वो बहुत ज्यादा होगी. एडिट भी होगा. उधर क्या हुआ होगा कोई नहीं जानता. लेकिन इंसान इतना पागल हुआ है तो मतलब प्रवोक हुआ है.

अगर दो लोगों की लड़ाई थी तो साथ वालों की जिम्मेदारी है चीजों को नॉर्मल कराना. बाकी के 10-12 लोग चाहते तो वो शांत हो सकता था.

सबका अपना नेचर है. आसिम बुरा कैसे. आसिम को मैं बचपन से जानता हूं. मुझे नहीं पता उसने रोहित सर के साथ बदतमीजी की है या नहीं. लेकिन किया है तो वहां वो गलत है.

लेकिन बाकी के 10-12 लोग क्यों आसिम को एटीट्यूड दिखाकर खुद को हीरो दिखाना चाह रहे थे? मेरे ख्याल से ये गलत है.

एक ही टाइम पर आसिम पर सब चढ़ गए. आसिम को लगा होगा उसे नेशनल टीवी पर सुनाया जा रहा है. तो उसने उसे कवर करने के लिए गुस्सा दिखाया.

मालूम हो, आसिम स्टंट शो खतरों के खिलाड़ी 14 से पहले ही हफ्ते में बाहर हो गए थे. शो में अपना रुतबा, पैसा दिखाने पर वो खूब ट्रोल हुए थे.