बॉयफ्रेंड का कब्र तक साथ निभाने का वादा, दूसरे धर्म में शादी करेगी एक्ट्रेस, मां ने भरी हामी

9 NOV 2024

Credit: Instagram

टीवी के स्टार कपल जैस्मिन भसीन और अली गोनी जल्द ही शादी करने वाले हैं. उन्होंने खुद ये कबूल भी किया है. 

जैस्मिन-अली की शादी

एक वीडियो सामने आया जहां अली इस बात पर कन्फर्मेशन देते दिखे कि वो जैस्मिन से शादी करने वाले हैं. 

वीडियो में वो जैस्मिन के परिवार के साथ बैठे थे, कॉन्वर्जेशन के दौरान एक्ट्रेस की मां ने भी तारीख का ऐलान कर डाला. 

परिवार के साथ खाना खाने बैठे अली से एक फन बैंटर के दौरान जब पूछा गया कि अगले साल शादी? तो एक्टर कहते हैं डन है. 

इसके बाद जैस्मिन की मां कहती हैं- मैं तो कहती हूं आज कर लो. आज दिवाली है, शुभ काम में देरी कैसी. 

मैं तो कहती हूं जल्दी करो, मुझे भी छुट्टी दो. ये सुनकर अली हंसते हुए कहते हैं- आपकी छुट्टी के लिए मैं शादी करूं. 

फिर आगे कहते हैं कोई छुट्टी नहीं होगी आपकी, अभी आप बहुत जवान हो. कोई आराम नहीं. बहुत काम करने को मिलेगा.

मां और बॉयफ्रेंड की बातें सुनकर जैस्मिन बगल में बैठीं हंसतीं और ब्लश करती दिखीं. दोनों की शादी का तो फैंस को भी बेसब्री से इंतजार है. 

बता दें, कपल बिग बॉस के टाइम से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों लिवइन में हैं और साथ में व्लॉग्स भी बनाते हैं. अली बता चुके हैं कि वो जैस्मिन का साथ कब्र तक निभाएंगे.