पेरेंट्स से परेशान सिंगर अमाल मल‍िक, परिवार से तोड़ा रिश्ता, बोले- बहुत दर्द सहा है

20 Mar 2025

Credit: Amaal Malik

सिंगर अमाल मलिक की एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस पोस्ट के जरिए अमाल ने बताया है कि वो परिवार और भाई अरमान मलिक से सारे रिश्ते-नाते तोड़ चुके हैं. 

अमाल की पोस्ट वायरल

अमाल ने लिखा है कि वो क्लिनिकली डिप्रेस्ड हैं. पेरेंट्स से सिंगर ने पर्सनल लेवल पर काफी दूरी बना ली है. साथ ही भाई से रिश्ते तोड़ दिए हैं. 

अमाल ने लिखा- मैं अब उस जगह पहुंच चुका हूं, जहां अब मेरे लिए चुप रहना मुश्किल है, क्योंकि मैं बहुत दर्द झेल चुका हूं. मुझे अहसास कराया गया है कि मैं किसी काबिल नहीं हूं. 

"मैंने अपने सारे सपने कुर्बान कर दिए हैं. मुझे नीचा दिखाया जा रहा है. मैं खुद से सवाल कर रहा हूं कि आखिर मैं क्या कर रहा हूं जो इस तरह से मेरे साथ किया जा रहा है."

"मैंने अपने खून-पसीने से मेहनत करके 126 गाने बनाए हैं. पिछले एक दशक में इन्हें रिलीज किया है और सभी लगभग हिट हुए हैं."

"मेरे परिवार को सक्सेस मिल सके, इसके लिए मैंने दिन-रात मेहनत की है. मेरे पेरेंट्स ने हम दोनों भाइयों के बीच दूरियां बनाई हैं."

पहाड़ सिखाता है शान से उठना सागर सिखाता है जी भर के लहराना कुदरत किसी को ठुकराता नहीं हर कोई जानता है इसे अपनाना ! वरना इंसान तो अपने स्वार्थ के लिए अपनों तक को नहीं छोड़ता !