परिवार संग तोड़े रिश्ते-नाते, कुछ घंटों बाद ही सिंगर के बदले सुर, बोले- मैं और भाई...

20 Mar 2025

Credit: Amaal Malik

कुछ घंटों पहले सोशल मीडिया पर सिंगर अमाल मलिक की एक पोस्ट तेजी से वायरल हुई थी. उसमें अमाल ने लिखा था कि वो क्लीनिकली डिप्रेस्ड हैं.

अमाल के बदले सुर

साथ ही अमाल का कहना था कि पेरेंट्स के साथ वो सारे रिश्ते-नाते तोड़ चुके हैं. यहां तक कि उनके साथ उनका सिर्फ पर्सनल रिश्ता रह गया है. 

अब अमाल के सुर कुछ बदले-बदले से नजर आ रहे हैं. अमाल ने एक बार फिर इंस्टाग्राम पर अपने स्टेटमेंट को क्लैरिफाई करते हुए लिखा कि परिवार से वो भले ही अलग हों, लेकिन भाई अब भी उनका अपना है. 

अमाल ने मीडिया से गुजारिश की है कि वो उनके स्टेटमेंट को सेंसेशनलाइज न करने की कोशिश करें. साथ ही उनके स्ट्रगल का मजाक न उड़ाया जाए.

अमाल ने लिखा- अरमान और मैं एक हैं. हम दोनों के बीच कुछ नहीं आ सकता है. इसके अलावा अमाल की मम्मी ने भी सिंगर की पोस्ट पर रिएक्ट किया. 

उन्होंने कहा- मुझे नहीं लगता कि मीडिया वालों को इसमें पड़ना चाहिए. उसने जो कुछ भी लिखा है, वो उसकी च्वॉइस है. मुजे माफ करें. थैंक्यू.

बता दें कि अरमान मलिक की ओर से अबतक इस स्टेटमेंट पर कोई रिएक्शन नहीं आया है. कुछ महीने पहले ही अरमान ने गर्लफ्रेंड से शादी की है.