25May 2024
Credit: Amala Paul
साउथ सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस अमाला पॉल प्रेग्नेंट हैं. एक्ट्रेस जल्द ही अपने पहले बेबी को जन्म देने वाली हैं.
अमाला प्रेग्नेंसी में भी सोशल मीडिया पर सुपर एक्टिव हैं. एक्ट्रेस आए दिन पोस्ट शेयर करके फैंस को खुश कर देती हैं.
अमाला ने अब डिलीवरी से पहले अपना मैटरनिटी फोटोशूट कराया है, येलो लॉन्ग मैक्सी ड्रेस में एक्ट्रेस की खूबसूरती का जवाब नहीं है.
येलो ड्रेस संग एक्ट्रेस ने ट्रेंडी चोकर नेकपीस और मैचिंग ईयररिंग्स कैरी किए. लाइट ग्लोइंग मेकअप में वो स्टनिंग लगीं.
अमाला मैटरनिटी फोटोशूट में अपना बेबी बंप भी फ्लॉन्ट कर रही हैं. एक्ट्रेस ने कई शानदार पोज भी दिए.
अमाला के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आ रहा है. फैंस भी उनपर प्यार लुटा रहे हैं और आने वाले नन्हे मेहमान के लिए एडवांस में गुड विशेज दे रहे हैं.
एक्ट्रेस ने पति रजत देसाई संग एक वीडियो भी शेयर किया है. वीडियो में देखकर पता चल रहा है कि अमाला पति को कुछ इंस्ट्रक्शन दे रही हैं.
लेकिन एक्ट्रेस के पति रोमांटिक मूड में हैं. दोनों की प्यार भरी नोक-झोंक फैंस को काफी पसंद आ रही हैं.
अमाला पॉल की बात करें तो उन्होंने जगत देसाई संग दूसरी शादी की है. कपल ने पिछले साल नवंबर में सात फेरे लिए थे.
एक्ट्रेस की पहली शादी डायरेक्टर एएल विजय से हुई थी. लेकिन दोनों का रिश्ता लंबा चल नहीं पाया. तलाक के बाद अमाला ने जगत देसाई को हमसफर बनाया. खास बात ये है कि कपल ने शादी के 2 महीने बाद ही गुडन्यूज दे दी थी.
एक्ट्रेस अब जल्द ही अपने बेबी को जन्म देने वाली हैं. कपल को अब अपने नन्हे मेहमान का बेसब्री से इंतजार है.