3 SEPT
Credit: Instagram
एक्ट्रेस अमाला पॉल हाल ही में मां बनी हैं. उन्होंने 11 जून को एक बेबी को जन्म दिया है.
लेकिन इसके बाद से एक्ट्रेस पोस्टपार्टम के कंडीशन से जूझ रही हैं. पर इस दौरान पति जगत उनका खूब सपोर्ट कर रहे हैं.
अमाला ने एक वीडियो शेयर की जहां वो अतरंगी हरकतें करती दिखीं. कैप्शन में बड़े शब्दों में लिखा पोस्टपार्टम.
वीडियो में अमाला कभी शक्लें बनातीं तो कभी अपना सिर खुजलाती-बाल खींचती, तो कभी इरिटेट होकर चश्मा उतारती दिखीं.
लेकिन पति जगत देसाई उन्हें पूरा सपोर्ट कर रहे हैं, उनकी सेवा कर रहे हैं. वो अमाला के पैर तक दबाते दिखे.
अमाला का परेशान होना फैंस को भी परेशान कर रहा है. कमेंट कर हर कोई उन्हें हिम्मत दे रहा है.
वहीं फैंस उन्हें बेहद क्यूट बता रहे हैं. और लिख रहे हैं आप बेहद प्यारी हैं. दिन पर दिन आप और खूबसूरत हो रही हैं.
कई और ने लिखा- आप के चेहरे पर मॉम ग्लो साफ नजर आ रहा है. अमाला मां बनने के बाद और निखर गई हैं.
अमाला ने जगत देसाई से शादी के 8 महीने बाद ही बेटे इलाई को जन्म दिया था. कपल अपने हैप्पी फेज में है.