तलाकशुदा एक्ट्रेस ने की सगाई, मंगेतर संग Liplock वायरल, 32 में करेगी दूसरी शादी

30 OCT 2023

Credit: Instagram

साउथ सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस अमाला पॉल इस समय हैप्पी फेज में हैं. एक्ट्रेस अपने मंगेतर संग काफी अच्छा टाइम गुजार रही हैं. 

एक्ट्रेस ने की सगाई

अमाला ने हाल ही में 26 अक्टूबर को बॉयफ्रेंड जगत देसाई संग सगाई की थी, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अब फैंस संग साझा की हैं. 

श्वेता तिवारी 

सगाई की तस्वीरों में अमाला पिंक कलर की को-ऑर्ड ड्रेस पहने नजर आ रही हैं. ओपन हेयर और स्टेटमेंट गोल्डन नेकपीस के साथ उन्होंने अपना लुक कंप्लीट किया. 

श्वेता तिवारी 

अमाला और जगत एक दूसरे की बांहों में खोए हुए हैं. दोनों एक दूसरे से नजरे नहीं हटा पा रहे.

श्वेता तिवारी 

एक तस्वीर में अमाला मंगेतर जगत को भरी महफिल में लिपलॉक करती हुई नजर आ रही हैं.

श्वेता तिवारी 

कपल की मिलियन डॉलर स्माइल उनकी खुशी को जगजाहिर कर रही है. दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री ने फैंस को खुश कर दिया है. 

श्वेता तिवारी 

फैंस अमाला और जगत को गुड विशेज दे रहे हैं और उनसे जल्दी शादी करने की रिक्वेस्ट कर रहे हैं.

श्वेता तिवारी 

32 साल की अमाला पॉल की बात करें तो वो तलाकशुदा हैं. एक्ट्रेस ने डायरेक्टर ए एल विजय संग शादी रचाई थी.

श्वेता तिवारी 

लेकिन दोनों की शादी चल नहीं पाई. 3 साल बाद ही दोनों ने एक दूसरे को तलाक देकर अपने रास्ते जुदा कर लिए थे. अमाला अब मंगेतर जगत देसाई संग काफी खुश हैं.

श्वेता तिवारी