टूट रहा है बागबान एक्टर अमन वर्मा का घर, शादी के 9 साल बाद पत्नी से ले रहे तलाक?

26 फरवरी 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टीवी और बॉलीवुड का जाना माना नाम अमन वर्मा अब सुर्खियों में आ गए हैं. खबर है कि शादी के 9 साल के बाद अमन अपनी पत्नी और एक्ट्रेस वंदना लालवानी से तलाक ले रहे हैं.

अमन वर्मा ले रहे तलाक?

एक जमाने में अमन और वंदना टीवी फैंस के फेवरेट कपल थे. दोनों ने दिसंबर 2016 में शादी रचाई थी. उनकी मुलाकात साल 2014 में 'हम ने ली है शपथ' शो की शूटिंग के दौरान हुई थी.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, कपल से जुड़े एक सूत्र ने बताया है कि अमन और वंदना के बीच काफी वक्त से दिक्कतें चल रही हैं. दोनों ने अपने रिश्ते को सुधारने की कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.

दोनों ने साथ में फैमिली की शुरुआत करने की प्लानिंग भी की थी. लेकिन बीते कुछ महीनों में उनके बीच की दरार इतनी गहरी हो गई है कि अब उनके लिए साथ रहना मुश्किल हो रहा है.

सूत्र के मुताबिक, तलाक की अर्जी डालने का फैसला वंदना लालवानी का था. अभी तक दोनों में से किसी ने तलाक को लेकर कोई बात नहीं की है. अमन का कहना है कि जो भी वो कहना चाहते हैं अपने वकील के द्वारा कहेंगे. 

अमन वर्मा और वंदना लालवानी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर ध्यान दिया जाए तो उन्होंने काफी वक्त से एक दूसरे के साथ कोई फोटो और वीडियो भी शेयर नहीं की है.

तीन साल पहले अमन वर्मा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि शादी के बाद वो बदल गए हैं. एक्टर का कहना था कि वो वंदना संग अपनी जिंदगी एन्जॉय कर रहे हैं.