27 FEB 2025
Credit: Instagram
टीवी एक्टर अमन वर्मा के पत्नी वंदना लालवानी से रिश्ते कुछ ठीक नहीं चल रहे हैं. खबर है कि वो तलाक लेने वाले हैं.
हालांकि कपल ने अभी तक इसपर कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है. पूछे जाने पर अमन ने सिर्फ 'नो कमेंट्स' कहकर रिएक्ट किया.
वहीं पत्नी वंदना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है, जहां उन्होंने लिखा- सच की जीत होगी.
हालांकि, स्क्रीन की रिपोर्ट कहती है कि अमन अपने वकील से बातचीत कर रहे हैं और जल्द ही उन्हीं के जरिए अपना स्टेटमेंट जारी करेंगे.
अमन-वंदना की शादी को 9 साल हो चुका है, कपल के बीच पिछले कुछ समय से अनबन चल रही थी.
दोनों ने कोशिश की कि इन मतभेदों को दूर कर वापस रिश्ते में सुधार किया जाए, लेकिन ये हो नहीं पाया, जिसके बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया है.
53 साल के अमन ने 14 साल छोटी वंदना से 2016 में सात फेरे लिए थे. दोनों की प्रेम कहानी 2014 में हम ने ली शपथ शो के सेट से शुरू हुई थी.
अमन ने क्योंकि सास भी कभी बहू थी, सीआईडी, खुलजा सिम सिम और रिश्ते जैसे कई सीरियल्स में काम किया है. वहीं वो बागबान फिल्म का हिस्सा भी रहे हैं.
2003 में अमन का नाम एक कास्टिंग काउच कंट्रोवर्सी में भी आया था. एक्टर ने इसे झूठ बताया था.