अनंत की हुईं राधिका, विदाई में बेटी के गले लगकर रो पड़े पिता, मां के भी नहीं रुके आंसू, Unseen Photos

16 July 2024

Credit: Social Media

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट हमेशा के लिए एक हो गए हैं. दोनों की शादी के चर्चे टॉक ऑफ द टाउन हैं. 

विदाई में इमोशनल हुईं राधिका

अनंत और राधिका की ग्रैंड वेडिंग और रिसेप्शन की कई अनसीन तस्वीरें और वीडियोज इंटरनेट पर छाए हुए हैं. 

अब शादी से अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका की विदाई की कुछ अनसीन तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिन्हें देखकर फैंस भी इमोशनल हो गए हैं. 

ये वायरल फोटोज राधिका की विदाई की है. विदाई के समय राधिका भी हर लड़की की तरह इमोशनल हो गईं. वो पिता के गले लगकर रो पड़ीं. 

राधिका के पिता भी उनकी विदाई में इमोशनल होते नजर आए. राधिका के पिता इस तस्वीर में अपने आंसू पोंछते हुए देखे जा सकते हैं. 

विदाई की इस तस्वीर में दुल्हन बनीं राधिका की मां उन्हें गले लगाकर इमोशनल होती नजर आ रही हैं. बेटी की विदाई में वो भी हर मां की तरह अपने आंसू रोक नहीं पाईं. 

मायके से विदा होकर ससुराल जाते समय राधिका की आंखें भी नम दिखीं. राधिका की विदाई की इन इमोशनल तस्वीरों ने फैंस को भी भावुक कर दिया है. 

बता दें कि बीती रात 15 जुलाई को राधिका-अनंत का आखिरी रिसेप्शन फंक्शन था. अब रिपोर्ट्स हैं कि अंबानी फैमिली लंदन में राधिका-अनंत की शादी का जश्न मनाएगी.