ईशा अंबानी ने मनाया ट्विंस का दूसरा जन्मदिन, बच्चों संग नाना मुकेश अंबानी ने काटा केक

7 नवंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

अंबानी परिवार में एक बार फिर जश्न का माहौल है. मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अपने बच्चों का दूसरा जन्मदिन मना रही हैं. 

ईशा ने मनाया बच्चों का बर्थडे

ईशा के जुड़वा बच्चे कृष्णा और आदिया 2 साल के होने वाले हैं. दोनों का जन्मदिन 19 नवंबर को है. इस बीच अंबानी और पीरामल परिवार ने बच्चों का प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन किया.

इस सेलिब्रेशन से एक वीडियो सामने आई है, जिसमें ईशा अंबानी, उनके पति आनंद पीरामल, पिता मुकेश अंबानी, दोनों बच्चों कृष्णा-आदिया और ससुर अजय पीरामल को देखा जा सकता है.

सभी बच्चों पार्टी एरिया में खड़े हैं. अजौ पीरामल और ईशा अंबानी ने बच्चों को गोद में लिया हुआ है. दोनों से केक कटवाया जा रहा है. सभी बेहद खुश नजर आ रहे हैं.

ईशा अंबानी ने कुछ वक्त पहले खुलासा किया था कि उन्होंने अपने जुड़वा बच्चों को IVF के जरिए कंसीव किया था. दोनों ही बच्चे पीरामल और अंबानी परिवार के दुलारे हैं.

ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी 12 दिसंबर 2018 को हुई थी. उनके जुड़वा बच्चों का जन्म 19 नवंबर 2022 को हुआ था.

इस साल मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की राधिका मर्चेंट से शादी हुई थी. इस शादी में बहन ईशा अंबानी को धूम मचाते देखा गया था. भाई की शादी में ईशा ने खूब डांस किया था.