15 July 2024
Credit: Social Media
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट हमेशा के लिए एक हो चुके हैं. दोनों की ग्रैंड वेडिंग की दुनियाभर में चर्चा हो रही है.
अनंत-राधिका की शादी में पूरा अंबानी परिवार एक से बड़कर एक कीमती डिजाइनर ड्रेसेस में नजर आया. अंबानी फैमिली ने सिर्फ कपड़ों पर ही करोड़ों रुपये खर्च कर दिए.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि अंबानी परिवार ने अपने घर के पेट डॉगी Happy के लिए भी डिजाइनर कपड़े बनवाए थे.
अनंत-राधिका के वेडिंग फंक्शन में अंबानी परिवार का पेट डॉग बनारसी सिल्क की ब्रोकेड जैकेट पहने दिखा.
पिंक सिल्क की जैकेट को स्पेशली डॉगी के लिए कस्टमाइज्ड करके बनवाया गया था.
वेडिंग फंक्शन में मेहमानों के बीच अंबानी परिवार का डॉगी भी घूमता-फिरता नजर आया. एक जगह ईशा अंबानी की बेटी भी फंक्शन में डॉगी संग खेलती दिखीं.
बता दें इससे पहले अनंत और राधिका की सगाई में फैमिली का यही पेट डॉगी इंगेजमेंट रिंग लेकर स्टेज पर आया था.
अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अंबानी परिवार अपने घर के पेट डॉगी से कितना प्यार करता है. डॉगी की हर छोटी चीज का खास ध्यान रखा जाता है.