VS 28

अंबानी परिवार के पेट डॉग ने भी पहनी डिजाइनर ड्रेस, इस रस्म में निभाया था अहम रोल   

AT SVG latest 1

15 July 2024

Credit: Social Media

Snapinstaapp 451574044 1217326772944698 792700809064399795 n 1080

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट हमेशा के लिए एक हो चुके हैं. दोनों की ग्रैंड वेडिंग की दुनियाभर में चर्चा हो रही है. 

डॉगी ने पहनी खास ड्रेस

isha ambani 26

अनंत-राधिका की शादी में पूरा अंबानी परिवार एक से बड़कर एक कीमती डिजाइनर ड्रेसेस में नजर आया. अंबानी फैमिली ने सिर्फ कपड़ों पर ही करोड़ों रुपये खर्च कर दिए. 

doggy2

लेकिन क्या आप जानते हैं कि अंबानी परिवार ने अपने घर के पेट डॉगी Happy के लिए भी डिजाइनर कपड़े बनवाए थे. 

अनंत-राधिका के वेडिंग फंक्शन में अंबानी परिवार का पेट डॉग बनारसी सिल्क की ब्रोकेड जैकेट पहने दिखा.

Snapinstaapp_video_An9AAPvfdoW06zYYUIUiz9dwjHK5sRXqTWmiKHE0-kLBq6wXuFChHK7os06yYmFj5n7cvTebZ_JVt27SA7CcynA

Snapinstaapp_video_An9AAPvfdoW06zYYUIUiz9dwjHK5sRXqTWmiKHE0-kLBq6wXuFChHK7os06yYmFj5n7cvTebZ_JVt27SA7CcynA

doggy34

पिंक सिल्क की जैकेट को स्पेशली डॉगी के लिए कस्टमाइज्ड करके बनवाया गया था. 

Snapinstaapp 451315084 794675942464829 8667829986829785184 n 1080

वेडिंग फंक्शन में मेहमानों के बीच अंबानी परिवार का डॉगी भी घूमता-फिरता नजर आया. एक जगह ईशा अंबानी की बेटी भी फंक्शन में डॉगी संग खेलती दिखीं.

बता दें इससे पहले अनंत और राधिका की सगाई में फैमिली का यही पेट डॉगी इंगेजमेंट रिंग लेकर स्टेज पर आया था. 

Snapinstaapp_video_4446F86B5ECD301EB4F5F27BBE2DF183_video_dashinit

Snapinstaapp_video_4446F86B5ECD301EB4F5F27BBE2DF183_video_dashinit

doggy98

अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अंबानी परिवार अपने घर के पेट डॉगी से कितना प्यार करता है. डॉगी की हर छोटी चीज का खास ध्यान रखा जाता है.