2 SEPT
Credit: Instagram
सिंगर सोना मोहपात्रा ने कम्पोजर अनु मलिक पर मीटू मूवमेंट के तहत शोषण के आरोप लगाए थे. उन्होंने सालों बाद इस पर बात की है.
सोना लगभग इंडस्ट्री से गायब ही हो गई थीं. वो अब अपनी डॉक्यूमेंट्री से वापसी कर रही हैं. हेमा कमिटी की रिपोर्ट पढ़कर उन्हें अपने दिन याद आ गए.
सोना ने HT से बातचीत में कहा- लोगों की याददाश्त वाकई कमजोर होती है और वो इन घटिया लोगों को पल भर में माफ कर देते हैं. हालांकि मेरा वनवास खत्म हो गया है.
लेकिन मेरा मानना है कि ये रिपोर्ट इस बात को साबित करती है कि हममें से बहुत से लोग किस लिए लड़ रहे हैं. सेफ वर्कप्लेस और एक समान मिलने वाली ऑपर्चुनिटी पर.
मुझे अचानक एक रिएलिटी शो से बतौर जज निकाल दिया गया था. मैं USA टूर पर थी. मैं अपनी टीम को पैसे तक नहीं दे पाई थी.
मुझे उन्हें जाने देना पड़ा. इस वजह से मुझे ट्रबलमेकर करार दिया गया. मेरे साथ काम करना मुश्किल है कहा गया. मुझसे लोगों ने कॉन्टैक्ट तोड़ लिए.
अब कोई मुझे शोज में नहीं बुलाता, ना जज के तौर पर रखता है. जबकि वो लोग आसानी से नेशनल टीवी पर यंग लोगों के बीच काम कर रहे हैं.
वहीं सोनू निगम जैसे कुछ लोग अनु मलिक से डीप कन्सर्न रखते हैं ताकि उनका काम ना छिन जाए. सोनू पर 15 साल की श्वेता पंडित के दर्द का कोई असर नहीं पड़ा था.
सोना ने आगे कहा- अनु मलिक ने सिर्फ कुछ टेम्परेरी काम ही खोया था. और मुझसे कहा जाता है कि मैं सब कुछ भूल कर आगे बढ़ूं.