7 मार्च 2025
फोटो सोर्स: रॉयटर्स
रैपर कान्ये वेस्ट हॉलीवुड के सबसे विवादित सितारों में से एक हैं. उन्हें कई बार अपनी पत्नी बियांका सेंसरी के साथ इवेंट्स और शहर में घूमते देखा जा चुका है. बियांका के कपड़ों पर हमेशा सवाल उठते हैं.
कुछ वक्त पहले हुए ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025 में बियांका को न्यूड लुक में देखा गया था. बियांका जब भी कान्ये के साथ होती हैं तब-तब उन्हें न्यूड और विवादित लुक में देखा जाता है. अब रैपर की Ex ने बताया है कि ऐसा क्यों है.
कान्ये वेस्ट की एक्स गर्लफ्रेंड रहीं मॉडल एम्बर रोज का कहना है कि रैपर के कहने पर ही बियांका ऐसे कपड़े पहनती हैं. साथ ही कान्ये के पत्नी के लिए ऐसे कपड़े चुनने की वजह भी उन्होंने बताई.
एम्बर ने कहा कि कान्ये वेस्ट अपनी पार्टनर को पब्लिक में न्यूड होने के लिए 'फोर्स' करते हैं. उनके साथ रिश्ते में रहते हुए एम्बर रोज ने भी इस चीज का सामना किया था. एक बार वो रो भी पड़ी थीं.
बियांका सेंसरी के न्यूड लुक के बारे में Club Shay Shay पॉडकास्ट के दौरान बात करते हुए एम्बर ने कहा, 'जरूर कान्ये उसे ऐसे कपड़े पहना रहा है. उसने मेरे और किम (कर्दाशियां) के साथ भी यही किया था. वो ऐसा ही है.'
'वो चाहता है कि दूसरे मर्द उसकी पार्टनर को चाहें. उसे ये अच्छा लगता है. उसे पसंद है जब उसकी पार्टनर को देखकर दूसरे मर्दों की लार टपकती है. वो चाहता है कि उसके सारे दोस्त उसकी गर्लफ्रेंड के साथ इंटीमेट होना चाहें.'
बातचीत के दौरान एम्बर रोज से पूछा गया कि कान्ये संग रिश्ते में रहते हुए उन्होंने भी इसीलिए न्यूड ड्रेसेज पहनी थीं क्योंकि वो उन्हें खुश करना चाहती थीं? इसपर मॉडल ने कहा, 'मैं यंग थी और मैं कान्ये से अब कहूंगी...'
'जब मैं यंग थी तो ठीक था कि वो मेरे लिए चीजें खरीद रहे हैं. मैं सुंदर और कूल लग रही हूं. लेकिन अगर आप मेरी पुरानी फोटोज को देखें जब मैं कान्ये को डेट कर रही थी, मैं खुद में नहीं थी. वो सब उसके कपड़े थे.'
'मैंने ढीली जींस, एक टी-शर्ट और बड़ी जैकेट पहनी हुई है. जब वो घर पर नहीं होता था मैं उसकी अलमारी से कपड़े लेती थी. मैं उसके सारे कपड़े पहनती थी क्योंकि मुझे न्यूड ड्रेस पहनने से नफरत थी.'
उन्होंने आगे कहा, 'मैं रोई थी. मुझे याद है. मैं इटली या पेरिस में थी और मैं रो रही थी और उससे बहस कर रही थी कि मैं ये बकवास चीज नहीं पहनना चाहती हूं. और वो कह रहा था, तुम समझती नहीं, ये फैशन है, मैं जीनियस हूं.'
एम्बर रोज के मुताबिक, उन्होंने बिना मर्जी के कान्ये की जबरदस्ती के बाद वो ड्रेस पहन ली थी. बाद में उन्हें इंटरनेट पर ट्रोल किया गया और उनकी खूब निंदा हुई थी. ऐसा ही कुछ ग्रैमी 2025 के दौरान बियांका सेंसरी के साथ भी हुआ.