तारा सिंह नहीं सकीना करती विलेन का खात्मा, डायरेक्टर ने बिन बताए बदला क्लाइमैक्स, अमीषा का दावा

20 नवंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

फिल्म 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था. इसमें एक्ट्रेस अमीषा पटेल और सनी देओल की जोड़ी को एक बार फिर सकीना और तारा सिंह के अवतार में देखा गया.

अमीषा ने किया दावा

इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था. लेकिन प्रमोशन के दौरान अमीषा पटेल ने कई ऐसे बयान दिए थे, जिन्हें सुनकर लगा कि उनके और डायरेक्टर अनिल शर्मा के बीच सबकुछ ठीक नहीं है.

अब 'गदर 2' के क्लाइमैक्स को लेकर अमीषा पटेल ने बड़ा दावा कर दिया है. असल में X पर कुछ फैंस ने एक यूट्यूब लिंक शेयर किया है जिसमें अमीषा पटेल को बात करते देखा जा सकता है.

यहां अमीषा पटेल बता रही हैं कि डायरेक्टर अनिल शर्मा ने शुरुआत में प्लान किया था कि सकीना विलेन को मारेगी. लेकिन उन्होंने आखिर में इसे बदलकर अपने बेटे उत्कर्ष शर्मा को दिखा दिया.

यूजर्स ने अमीषा पटेल को पोस्ट टैग करते हुए पूछा- क्या ये सच है? इसपर अमीषा ने जवाब दिया, 'हां, डायरेक्टर ने सकीना को बोला था कि वो विलेन का खात्मा करेगी.'

'लेकिन डायरेक्टर ने क्लाइमैक्स की शूटिंग मुझे बिना बताए कर ली गई थी.' अमीषा ने आगे कहा, 'जो बीत गई सो बात गई. अनिल जी परिवार हैं.'

'उन्हें भी इस बारे में पता है और मुझे यकीन है कि उन्हें भी इस बात का बुरा अब लग रहा होगा. गदर 2 ने पहले ही इतिहास रच दिया है. अब वक्त है आगे बढ़ने का.'

इससे पहले एक इंटरव्यू में अमीषा ने बताया था कि शूटिंग के दौरान कई दिनों तक वो और अनिल शर्मा एक दूसरे से बात नहीं करते थे. डायरेक्टर अपने असिस्टेंट की मदद से उनके साथ बात करते थे.

फिल्म 'गदर 2' ने दुनियाभर में लगभग 690 करोड़ रुपये की कमाई की थी. ये साल 2023 की सबसे सफल फिल्मों में से एक रही. फिल्म को दर्शकों ने पसंद किया.