'जवान' की दीवानी हुईं अमीषा पटेल, बोलीं- बॉक्स ऑफिस पर आपने गदर मचा दिया

9 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

पूरी दुनिया में इस समय फैन्स के बीच 'जवान' का क्रेज देखने को मिल रहा है. शाहरुख खान ने जो चार्म और जलवा बिखेरा है, हर कोई उनका कायल हो रहा है. 

अमीषा ने दी शाहरुख को बधाई

पर शाहरुख से पहले सनी देओल ने थिएटर्स में 'गदर' मचाई थी. फिल्म 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर रिकॉर्ड बना चुकी है. 

सनी और अमीषा, दोनों ही फिल्म की सक्सेस को खूब एन्जॉय कर रहे हैं. पर एक्ट्रेस, शाहरुख के लिए भी खुश हैं. 

अमीषा ने 'जवान' के डायरेक्टर एटली और किंग खान, दोनों के लिए ट्वीट किया है. उन्हें बधाइयां दी हैं. 

अमीषा ने शाहरुख के कई अवतार में पोस्टर कोलाज बनाकर शेयर किया है. लिखा है कि बधाई हो शाहरुख खान, बॉक्स ऑफिस पर आपने तो गदर ही मचा दिया.

"आपके अलावा कौन ही ऐसा जादू बिखेर सकने में कामयाब हो सकता है. हम सभी आपसे बहुत प्यार करते हैं."

बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म दो ही दिनों में 200 करोड़ की कमाई कर चुकी है. अलग ही रिकॉर्ड बनाया है. एक बेंचमार्क सेट कर दिया है. 

फिल्म में शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण, रिद्धी डोगरा, विजय सेतुपति भी लीड रोल में नजर आ रहे हैं. 

अमीषा अभी के लिए अपनी फिल्म 'गदर 2' की सक्सेस एन्जॉय करेंगी. आने वाले समय में वह अपने नए प्रोजेक्ट की घोषणा करेंगी.