13 NOV
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल 49 साल की उम्र में भी अनमैरिड हैं. लेकिन उनके लिंकअप्स की खबरें कई दफा सुनने को मिली हैं.
कभी पाकिस्तानी एक्टर संग रोमांस करते हुए वो दिखती हैं तो अफेयर की खबरें आने लगती हैं. अब बिजनेसमैन संग उनका नाम जोड़ा जा रहा है.
दरअसल, अमीषा ने इंस्टा पर बिजनेसमैन निर्वाण बिड़ला संग कोजी फोटो शेयर की है. तस्वीर को देखकर फैंस के होश उड़ गए हैं.
अमीषा वायरल फोटो में निर्वाण की गोद में बैठी हैं. बिजनेसमैन ने एक्ट्रेस को अपनी बांहों में ले रखा है.
दोनों कैमरा को पोज देते हुए हंस रहे हैं. उन्होंने ट्विनिंग भी की है. निर्वाण और अमीषा ने ब्लैक आउटफिट कैरी किया है.
तस्वीर शेयर करते हुए अमीषा ने बताया कि वो दुबई में हैं. वहां उन्होंने अपने डार्लिंग निर्वाण संग शानदार शाम बिताई. साथ में हार्ट इमोजी बनाए.
फोटो पर निर्वाण ने कमेंट कर बताया कि दोनों ने साथ में खूब सारा फन किया. उन्होंने अमीषा के लिए लव यू भी कमेंट में लिखा.
फैंस दोनों को साथ देख हैरान हैं. कमेंट बॉक्स में ज्यादातर लोगों का यही सवाल है क्या निर्वाण-अमीषा डेट कर रहे हैं. यूजर्स उन्हें कपल बुलाने लगे हैं.
यूजर ने लिखा- अब तारा सिंह का क्या होगा. उनका दिल टूट जाएगा. वहीं कई लोग निर्वाण को पहचानने में धोखा खा गए. उन्हें लगा अमीषा संग भुवन बाम हैं.
अमीषा ने अफेयर की अटकलों पर अभी चुप्पी नहीं तोड़ी है. निर्वाण एंटरप्रन्योर और सिंगर हैं. वो बिड़ला ब्रेनियाक्स और बिड़ला ओपन माइंड्स के फाउंडर हैं.
निर्वाण बिजनेस टायकून यशोवर्धन (यश) बिड़ला और अवंति बिड़ला के बेटे हैं. अमीषा वर्कफ्रंट पर, पिछली बार गदर 2 में दिखी थीं. मूवी ने दमदार कमाई की.