अमीषा पटेल का कन्यादान करेंगे संजय दत्त, एक्ट्रेस के छोटे कपड़े पहनने पर है ऐतराज

5 मार्च 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

अमीषा पटेल और संजय दत्त की दोस्ती सालों पुरानी है. अब एक इंटरव्यू में अमीषा ने बताया कि संजय काफी प्रोटेक्टिव और पोजेसिव नेचर के हैं.

अमीषा पटेल ने कही ये बात

अमीषा पटेल ने ये भी बताया कि उन्हें संजय दत्त के घर में वेस्टर्न कपड़े पहनने की इजाजत नहीं है. ऐसे में वो जब भी एक्टर के घर जाती हैं तो सलवार कमीज पहनती हैं.

अमीषा ने कहा, 'संजू के साथ ये है कि वो बहुत प्रोटेक्टिव और पोजेसिव हैं. जब मैं उनके घर जाती हूं तो मुझे छोटे और वेस्टर्न कपड़े पहनने की इजाजत नहीं है. मुझे सलवार-कमीज पहनना पड़ता है.'

'संजू वो इकलौते शख्स हैं जो कहते हैं- तुम इस फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत भोली हो. मैं तुम्हारे लिए दूल्हा ढूंढकर लाऊंगा, तुम शादी करना और मैं तुम्हारा कन्यादान करूंगा.'

अमीषा ने आगे बताया, 'वो बहुत प्रोटेक्टिव हैं और मुझसे बहुत प्यार करते हैं. हमेशा ध्यान रखते हैं कि मैं ठीक रहूं. वो मुझसे हमेशा पूछते हैं कि मैं ठीक हूं या नहीं.'

असल जिंदगी में दोस्ती के साथ-साथ अमीषा और संजय दत्त को फिल्मों में भी देखा जा चुका है. उन्होंने 'तथास्तु' और चतुर सिंह टू स्टार' में साथ काम किया था.