'सास का रोल नहीं करूंगी, अगर 100 करोड़...', डायरेक्टर को अमीषा का जवाब, कहा- 23 साल पहले...

21 DEC 2024

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने गदर-2 से बड़े पर्दे पर कमबैक किया था. फिल्म में सकीना के किरदार में उन्हें काफी पसंद किया गया. 

क्या बोलीं अमीषा?

Credit: Credit name

गदर-2 में वो एक जवान बेटे की मां के रोल में दिखी थीं, जिसका खुद का लव एंगल था. लेकिन अमीषा पर्दे पर सास का रोल निभाने के लिए राजी नहीं थीं.

Credit: Credit name

हाल ही में गदर-2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने सिद्धार्थ कन्नन के पोडाकास्ट में बताया कि गदर-2 में अमीषा को उतना स्क्रीनस्पेस नहीं मिल पाया, जितना गदर-1 में मिला था. 

Credit: Credit name

अनिल शर्मा ने कहा कि एक्ट्रेस उम्र और समय को समझ नहीं पाईं. अमीषा के लिए डायरेक्टर ने कहा- गदर 1 में अगर वो जीते की मां हैं, तो गदर-2 में उसकी पत्नी की सास भी बनाना पड़ेगा.

Credit: Credit name

अनिल शर्मा ने कहा कि अमीषा को पर्दे पर सास का किरदार निभाने से दिक्कत थी. ऐसे में उन्होंने नरगिस दत्त का उदाहरण देते हुए कहा था कि वो भी बेहद कम उम्र में मदर इंडिया फिल्म में मां बनी थीं. 

Credit: Credit name

लेकिन अमीषा पटेल को अनिल शर्मा की ये बातें पसंद नहीं आईं. उन्होंने X पर पोस्ट करके डायरेक्टर को जवाब दिया है. अमीषा ने कहा कि वो कभी भी सास का रोल नहीं करेंगी. 

Credit: Credit name

अमीषा ने लिखा- डियर अनिल शर्मा जी. ये सिर्फ एक फिल्म है. किसी परिवार की सच्चाई नहीं है.

Credit: Credit name

स्क्रीन पर मैं कह सकती हूं कि मुझे क्या करना है और क्या नहीं करना है. आपकी बहुत इज्जत करती हूं, लेकिन गदर या किसी भी फिल्म में सास का रोल नहीं करूंगी. चाहे मुझे 100 करोड़ रुपये दिए जाएं.

Credit: Credit name

अमीषा ने एक और पोस्ट में लिखा- मैंने गदर 2 में केवल एक मां की भूमिका निभाई है, क्योंकि गदर 1 में मैंने 23 साल पहले यही चुना था. इस जिंदगी में मैं आराम करना पसंद करूंगी लेकिन सास का रोल कभी नहीं निभाऊंगी. 

Credit: Credit name

अमीषा ने अपने अन्य पोस्ट में लिखा- फैंस तारा और सकीना की जोड़ी को सास और ससुर के रोल में नहीं देखना चाहते. फैंस तारा को हीरो और सुपरहीरो के रोल में ही देखना चाहते हैं. 

Credit: Credit name