17 अक्टूबर 2024
फोटो क्रेडिट: रॉयटर्स
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' के टाइटल ट्रैक ने इंटरनेट पर धूम मचाई हुई है. ये गाना दिलजीत दोसांझ ने अमेरिकन रैपर पिटबुल संग मिलकर गाया है.
पिटबुल के इस गाने में शामिल होने से सभी का उत्साह दोगुना हो गया है. अगर आपको नहीं पता कि पिटबुल कौन हैं तो बता दें कि वो 'मिस्टर वर्ल्डवाइड' हैं.
फ्लोरिडा के मियामी में जन्मे पिटबुल का असली नाम अरमांडो क्रिश्टियन पेरेज है. उनके स्टेज नेम पिटबुल, मिस्टर 305 और मिस्टर वर्ल्डवाइड हैं. रैपर के साथ-साथ सिंगर और एक्टर भी हैं.
साल 2001 में पिटबुल ने अपने सिंगिंग करियर शुरुआत की थी. 2004 में उनकी पहली एल्बम M.I.A.M.I. रिलीज हुई थी. इसमें 'बैक अप', 'तोमा', 'दैट्स नैस्टी' जैसे गाने थे.
स्पैनिश सिंगर एनरिक इग्लेसियस के साथ 2010 में पिटबुल ने 'आई लाइक इट' गाना गाया था. यहां से दोनों की जोड़ी हिट हुई और बाद में उन्हें कॉन्सर्ट में भी साथ परफॉर्म करते देखा गया.
एनरिक इग्लेसियस के अलावा पिटबुल ने केशा, अशर, जेनिफर लोपेज, डैडी यैंकी, शॉन पॉल, रिकी मार्टिन संग अन्य आर्टिस्ट संग काम किया है.
2023 में पिटबुल की गई एल्बम 'ट्रैकहाउस' रिलीज हुई थी. इसके अलावा वो कई टीवी शोज में बतौर गेस्ट नजर आ चुके हैं. साथ ही फिल्मों में वॉयस एक्टिंग कर चुके हैं.
अपने म्यूजिक वीडियो में महिलाओं को जिस तरह से पिटबुल दिखाते हैं उसके लिए उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा है. साथ ही उनके गानों के लीरिक्स पर भी रेप कल्चर को बढ़ावा देने का इल्जाम लगा है.