सिंगर पर टूटा दुखों का पहाड़, एक ही दिन हुई मां-बहन की मौत, बोली- दिल टूट गया...

27 AUG

Credit: AP/Reuters/Getty

अमेरिकन सिंगर मारिया कैरे की मां पैट्रिसिया का 87 की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने खुद इस बात की जानकारी दी है. 

मारिया की मां का निधन

Credit: AP

मारिया ने People से कहा कि मां के निधन को एक हफ्ता हो चुका है. और ये वही दिन है जब उनकी बहन एलिसन ने भी इस दुनिया को अलविदा कहा था. 

Credit: AP

हालांकि मारिया ने मां और बहन की मौत कैसे हुई इस बात की कोई जानकारी नहीं दी. लेकिन बताया कि ये कितना ट्रैजिक है. 

Credit: Reuters

मारिया बोलीं- मेरा दिल टूट गया है. मैंने पिछले हफ्ते ही अपनी मां को खो दिया. दुखद बात ये है कि एक शॉकिंग इंसीडेंट में मेरी बहन ने भी उसी दिन अपनी जान गंवा दी थी.

Credit: Reuters

मैं खुद को खुशकिस्मत मानती हूं कि मुझे मौका मिला कि मैं अपनी मां के साथ आखिरी हफ्ता बिता पाई. 

Credit: Reuters

मैं इस मुश्किल समय में सभी के प्यार, सपोर्ट और मेरी प्राइवेसी का सम्मान करने की सराहना करती हूं.

Credit: Reuters

मारिया की मां पैट्रिसिया भी एक प्रोफेशनल ओपेरा सिंगर थीं. जब मारिया 3 साल की थीं उनका पहले पति से तलाक हो गया था.  

Credit: AP

मारिया ने बताया था कि उनकी जिंदगी उनकी मां जैसी ही रही है, सिंगिंग टैलेंट से लेकर रिलेशनशिप तक दोनों की लाइफ में एक जैसे उतार-चढ़ाव रहे. 

Credit: Reuters

55 साल की मारिया 6 बार ग्रैमी अवॉर्ड जीत चुकी हैं. हीरो, हार्टब्रेकर, ऑल आई वॉन्ट फॉर क्रिसमस, विजन ऑफ लव जैसे कई सुपरहिट गाने गाए हैं.   

Credit: Getty Images