न फोन-न आईना, विदेशी सिंगर ने 8 दिनों तक जिया सात्विक जीवन, बोलीं- पागल हो...

28 जनवरी 2025

फोटो सोर्स: @sza/इंस्टाग्राम

अमेरिकन सिंगर SZA ने जिंदगी की दौड़-भाग में खुशी के पल बिताना सीख लिया है. ये हमारा नहीं बल्कि उन्हीं का कहना है. सिंगर ने कुछ वक्त ईशा योग सेंटर में बिताया.

SZA ने जिया सात्विक जीवन

8 दिन के इस गहन प्रोग्राम में SZA ने सात्विक खाना खाया. बच्चों और मां के साथ वक्त बिताया. गौ सेवा की और भगवान की भक्ति में मन लगाया.

ईशा योग सेंटर में ली गई अपनी तस्वीरों को शेयर करते हुए SZA ने लिखा- 'जीवन बहुत गहन, अव्यवस्थित और सुंदर है. मेरे संयम एक्सपीरिएंस के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं.'

'8 से ज्यादा दिनों तक कोई फोन नहीं, कोई आईना नहीं, किसी से नजर मिलाना नहीं. ये फोटोज पहले और बाद की है. मैं जितनी बड़बोली इंसान हूं, मैं तो पागल हो गई थी. फिर मेरा दिमाग ठिकाने पर आ गया.'

'वापस आकर मुझे अपनी पर्सनल/प्रोफेशनल लाइफ और दुनिया के बारे में परेशान करने वाली खबरें मिलीं. लेकिन किसी तरह ये सारी चीजें धीमे-धीमे और शोर के साथ भी सेटल हो रही हैं.'

'मैं ईशा फाउंडेशन, सद्गुरु, चेतन कोठारी और ईशा के साथ वालंटियर का शुक्रिया अदा करती हूं, जिन्होंने मेरा और मेरी मां का ख्याल रखा. इस प्रक्रिया और जिंदगी के प्रति मेरा प्यार अवर्णनीय है. नमस्कार.' 

SZA का असली नाम Solana Imani Rowe है. वो एक क्रिश्चियन मां और मुस्लिम पिता की औलाद हैं. SZA, इस्लाम में मानती हैं और स्कूल के दिनों में हिजाब भी पहना करती थीं.

हालांकि 9/11 के हमलों के बाद उन्हें बहुत कुछ सहना पड़ा, जिसकी वजह से उन्होंने हिजाब पहनना छोड़ दिया था. SZA को अपने गानों- किल बिल, ऑल द स्टार्स समेत अन्य के लिए जाना जाता है.