वेडिंग रिंग गायब-टूटी उर्मिला की 8 साल की शादी? मीडिया से काटी कन्नी

22 OCT 2024

Credit: Instagram

रंगीला गर्ल उर्मिला मातोंडकर के तलाक की एक बार और चर्चा शुरू हो गई है. खबरें हैं कि वो पति मोहसिन अख्तर मीर से अलग रह रही हैं.

उर्मिला का तलाक

तलाक की खबरों के बीच पहली बार उर्मिला पब्लिकली स्पॉट हुई, हालांकि उन्होंने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की. 

उर्मिला ने रैम्प पर अपना जलवा बिखेरा. वो पर्पल कलर का लहंगा, गोल्डन ब्लाउज के साथ मल्टीकलर जैकेट पहने बेहद खूबसूरत लगीं. 

उर्मिला के पूरे लुक में फैंस ने एक और चीज नोटिस की, वो थी उनकी वेडिंग रिंग, जो कि उनकी उंगलियों से गायब थी. 

एक्ट्रेस ने हाई बन-और स्मोकी आई मेकअप में स्टाइलिश एंट्री ली, और पैपराजी के लिए पोज भी किया. लेकिन किसी से कोई बात नहीं की.

ये देख फैंस ने जहां उनके पूरे लुक की तारीफ की, वहीं सवाल उठे कि क्या सच में उर्मिला पति से अलग हो चुकी हैं?

रिपोर्ट्स की मानें तो उर्मिला ने 5 महीने पहले मोहसिन से तलाक की अर्जी डाल दी थी. दोनों ने 2016 में शादी की थी. 

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, कपल अलग अलग रह रहे हैं. उर्मिला अब अपने काम पर फोकस करना चाहती हैं. वो फिल्मों में कमबैक के लिए तैयार हैं.

हालांकि कपल में से किसी ने इन खबरों पर अब तक कोई क्लेरिफिकेशन नहीं दिया है. ये चुप्पी इन चर्चाओं को और हवा दे रही है.