'नहीं आना चाहता था पर...', दोस्त की हत्या-जान पर खतरा, दर्द में सलमान ने किया BB शूट

20 OCT 2024

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और एनसीपी लीडर बाबा सिद्दीकी बहुत अच्छे दोस्त रहे हैं. अक्सर बाबा की इफ्तार पार्टी में एक्टर संग क्लोज बॉन्ड दिखा.

सलमान का दर्द

बाबा सिद्दीकी कि हत्या के बाद से ही सलमान काफी दुखी हैं. वो इसे सबके सामने एक्सप्रेस नहीं कर पा रहे हैं. एक्टर दोस्त के निधन के 8 दिन बाद ही काम पर लौटे.

हालांकि बिग बॉस के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान एक-दो बार इनडायरेक्टली इस दर्द का जिक्र करते दिखे. 

सलमान ने कंटेस्टेंट्स की क्लास तो लगाई पर साथ ही कहा कि दुनिया में इतना कुछ हो रहा है लेकिन ये लोग छोटी छोटी बात का मुद्दा बनाए हुए हैं. 

सलमान ने साथ ही बातों बातों में कंटेस्टेंट्स से कहा कुछ काम आपको करने होते हैं. जैसे कि मैं आज यहां नहीं आना चाहता था. 

कसम खुदा की, आप लोगों को कोई अंदाजा नहीं मैं अपनी लाइफ में किस दौर से गुजर रहा हूं. मुझे आना ही नहीं था यहां. 

लेकिन आना पड़ा. कमिटमेंट है इसलिए यहां पर आया हूं. ये मेरा काम है. मुझे किसी से नहीं मिलना था. 

सलमान की जान को खतरा है, गैंगस्टार लॉरेंस बिश्नोई ने उन्हें मारने की धमकी दी है, बावजूद इसके एक्टर ने बीबी शूट किया. 

सलमान की शूटिंग पूरी टाइट सिक्योरिटी में हुई, सेट पर बाहर का कोई अलाउड नहीं था. यहां तक कि फिल्म प्रमोशन्स पर भी बैन लगाया गया.